Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 13 Series Launch: शाओमी ने लॉन्च किए अपने ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 10:50 AM (IST)

    Xiaomi ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में आपको दो स्मार्टफोन Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro मिलते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम 120Hz रिफ्रेश रेट और 50MP का मुख्य सेंसर शामिल है।

    Hero Image
    Xiaomi launched its new smartphone series Xiaomi 13 in china

    नई दिल्ली , टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Series में दो स्मार्टफोन- Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro शामिल है। बता दें कि ये कंपनी के टॉप फ्लैगशिप फोन्स है, जिनमें आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और Leica-tuned 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है। आइये जानते हैं, इन फोन्स में क्या खासियत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi 13 Pro में कस्टमर्स को 6.73-इंच कर्व्ड 2K (1440p) LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1900nits की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें एड्रेनो GPU के साथ 12GB तक रैम और 512 GB स्टोरेज है।

    यह भी पढ़ें- हर दिन भेजी जाती हैं 4 लाख खतरनाक फाइलें, विड़ोज यूजर्स पर सबसे ज्यादा है खतरा

    कैमरा की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP मुख्य सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के रियर कैमरा में 24fpsपर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है। इसमें 120W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,820mAh की बैटरी है। साथ ही आपको 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

    Xiaomi 13 के स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi 13 की बात करें को इस फोन में 6.36-इंच का फ्लैट 1080p AMOLED (नॉन LTPO) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट,1900nits तक की पीक ब्राइटनेस, HDR10+ और डॉल्बी विजन प्लेबैक सपोर्ट दिया है। शाओमी 13 में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया हैं, जो 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

    कैमरे की बात करें तो इस फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप हैं, जिसनें OIS के साथ 50MP का मुख्य सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड-एंगल और 10 MP का टेलीफोटो सेंसर है।आपको फोन में फोन में 67W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

    Xiaomi 13 सीरीज की कीमत

    Xiaomi 13 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,300 रुपये), 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,399 (लगभग 64,000 रुपये), 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 (लगभग 69,000 रुपये) और 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत CNY 6,299 (लगभग 75,000 रुपये) है।

    यह भी पढ़ें - Realme UI 4.0 पलट देगा मोबाइल फोन की काया, यूजर्स को मिलेंगे ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, Omoji और Avatar जैसे कई अपडेट

    वही Xiaomi 13 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,400 रुपये), 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 51,000 रुपये), 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 54,500 रुपये) और 12GB/512GBवेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट, वाइल्डरनेस ग्रीन और फार माउंटेन ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।