Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WWDC 2024: iOS 18 से AI तक जानिए कैसे खास होगा Apple का अपकमिंग इवेंट

    Apple अपने सालाना इवेंट WWDC 2024 को शुरू करने की तैयारी में है। ये इवेंट 10 जून से शुरू होने वाला है। 4 दिवसीय इवेंट के दौरान iOS 18 iPadOS 18 macOS और watchOS के बारे में जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कंपनी एआई को लेकर भी कुछ अपडेट किए जाएंगे। यहां हम इस इवेंट में होने वाली धोषणाओं के बारे में विस्तार से जानेंगे

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Tue, 04 Jun 2024 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    WWDC 2024 कैसे खास होगा एपल का एक खास इवेंट, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी- मानी टेक कंपनी एपल अपने कस्टमर्स के लिए WWDC 2024 जैसे बड़े इवेंट को लाने की तैयारी कर रही है। इस इवेंट को 10 जून से शुरू किया जाएगा और ये 14 जून तक लाइव रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी WWDC में iOS 18, iPadOS 18, macOS और watchOS का अनावरण कर सकती है। बता दें कि ये इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, नया सिरी वर्जन और जनरेटिव AI फीचर्स के साथ कई खास बदलाव किए जा सकते हैं।

    कब शुरू होगा इवेंट

    • जैसा कि हम पहले बता चुके है कि WWDC 2024 10 जून को शुरू होने वाला है, जहां Apple इस साल के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा करेगा।
    • हर बार की तरह WWDC 2024 के दौरान टेक दिग्गज आगामी अपग्रेड पेश करेगा। ये अपग्रेड अगला फ्लैगशिप, प्रोसेसर, iOS और कई अन्य खूबियों से जुड़े होंगे।
    • इस साल, Apple से उम्मीद की जाती है कि वह इस कार्यक्रम का उपयोग AI से जुड़ी तैयारियों के लिए करेगा।
    • यह अनुमान लगाया जा रहा है कि WWDC 2024 मुख्य रूप से AI और टूल्स के साथ इसके एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करेगा।

    यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2024 मैच देखने का मजा हुआ दोगुना, Airtel ने पेश किए नए रिचार्ज प्लान 

    क्या होगा खास

    • कई जानकारी ऑनलाइन सामने आई है, अफवाह यह है कि Apple सबसे बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट में से एक iOS 18 को पेश करेगा। WWDC 2024 में, Apple अपने डिवाइस के लिए नए सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेगा।
    • iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन, नया सिरी वर्जन, जनरेटिव AI फीचर और कई जरूरी बदलाव और सुधार किए जाएंगे।
    • iOS 18 को और बेहतर बनाने के लिए Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में उनके चैटबॉट को इंटीग्रेट करने के लिए Open AI, Google और Anthropic के साथ भी बातचीत कर रहा है।
    • OpenAI का ChatGPT Apple के इकोसिस्टम के साथ काम करने वाला पहला AI हो सकता है, जबकि Gemini के बारे में Google के साथ चर्चा जारी है।
    • आपको बता दें कि इस नए OS, iOS 18 के लिए पहला पब्लिक बीटा, कीनोट के एक महीने बाद जारी किया जाना चाहिए, जो जुलाई के मध्य-का समय हो सकता है।

    AI सुविधाएं और अन्य खासियत

    इस अपडेट में यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए Apple AI को अपने अपडेट के साथ जोड़ सकता है। iOS 18 के साथ टेक दिग्गज कई अन्य सुविधाओं की भी घोषणा कर सकता है। इन सुविधाओं में स्मार्ट रीकैप, वॉयस मेमो ट्रांसक्रिप्शन, AI-जनरेटेड इमोजी शामिल हो सकते हैं। टेक दिग्गज उन टूल को शामिल करना चाहती है जिनका उपयोग यूजर अपनी डेली लाइफ और इंटरैक्शन में कर सकते हैं।

    • वॉयस मेमो ट्रांसक्रिप्शनः इसमें AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन हो सकता है, जिससे कोई भी कंटेंट रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा।
    • AI-पावर्ड इमोजी: iOS 18 इमोजी में जनरेटिव AI लाएगा। Apple ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करने की राह पर है, जो यूजर्स द्वारा भेजे जा रहे टेक्स्ट के आधार पर कस्टम इमोजी बना सकता है। इसका मतलब यह है कि आप जो भी टेक्स्ट करेंगे, आपके पास उसी भावना को व्यक्त करने के लिए AI-पावर्ड इमोजी का एक और सेट होगा।
    • स्मार्ट रीकैप फीचर: ये नया फीचर छूटे हुए टेक्स्ट, नोटिफिकेशन और मीडिया को समराइज करेगा, जिससे यूजर को यह पता चल जाएगा कि उन्होंने क्या मिस किया है। यह फीचर Microsoft के रिकॉल फीचर की के समान है, जो किसी डिवाइस पर हाल की गतिविधियों को ट्रैक करता है।
    • बेहतर सिरी: Apple नए अपडेट के साथ सिरी को भी बेहतर बनाएगा और एपल वॉच में सिरी को जोड़ा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें - X पर अडल्ट और वॉयलेंट कंटेंट शेयर करने के बदले नियम, नई पॉलिसी के साथ इन बातों का रखना होगा अब खास ध्यान