Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना गलती कट गया चालान? अब खुद ऐसे करें ऑनलाइन इंसाफ की अपील, नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 10:26 AM (IST)

    बिना ट्रैफिक नियम तोड़े भी कभी-कभी चालान का मैसेज आ जाता है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। चालान की जांच करें और यदि यह गलत है तो eChallan Parivahan वेबसाइट पर जाकर शिकायत सेक्शन में अपील करें। चालान नंबर और जरूरी सबूत जैसे GPS डेटा या वाहन की फोटो अपलोड करें। शिकायत दर्ज होने पर आपको एक ID मिलेगी जिससे आप स्टेटस देख सकते हैं।

    Hero Image
    गलत ट्रैफिक चालान ऑनलाइन अपील करके ऐसे बचें फाइन से

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि कोई ट्रैफिक नियम न तोड़ा के बाद भी फोन पर चालान कटने का मैसेज आ जाता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और न ही आपको इसे बिना जांचे-परखे भरना है। जी हां, आपको कोई भी फैसला लेने से पहले इसकी अच्छे से जांच करनी है। अब अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका गलत चालान आ गया है, तो आप उसके खिलाफ ऑनलाइन अपील कर सकते हैं और फाइन से बच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपका ये चालान रद्द हो सकता है और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से गलत चालान के खिलाफ ऑनलाइन अपील कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

    गलत चालान के खिलाफ कैसे करें अपील?

    गलत चालान के खिलाफ डिजिटल युग में अपील करना पहले से काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • इसके लिए आपको सबसे पहले तो eChallan Parivahan वेबसाइट पर जाना होगा।
    • यहां से अब आपको ‘Grievance’ या ‘Dispute’ वाले सेक्शन में जाना होगा।
    • इधर आपको अपना चालान नंबर, वाहन नंबर या मोबाइल नंबर एंटर कर देना है।
    • इतना करने के बाद आपको चालान से जुड़ी डिटेल्स और एविडेंस अपलोड करने होंगे।
    • अपलोड किए गए एविडेंस आपके दावे को सही साबित करने में हेल्प करेंगे।

    ये चीजें दे सकते हैं सबूत के तौर पर

    इसके लिए आप सबसे पहले तो ट्रैफिक कैमरे की गलती का स्क्रीनशॉट भेज सकते हैं। इसके अलावा आप आपकी उस टाइम की लोकेशन का प्रूफ जैसे GPS डेटा को भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही व्हीकल की फोटो या व्हीकल की आरसी की कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं।

    ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको एक ग्रेवियंस ID मिलेगी इसकी मदद से आप अपने केस की स्टेटस देख पाएंगे। अगर जांच के दौरान आपका चालान वाकई गलत पाया जाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन अपील तभी करें जब आपको पूरा विश्वास हो कि गलती आपकी नहीं थी, क्योंकि गलत जानकारी या झूठे दावे पर आपकी अपील खारिज कर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Noida Traffic Challan: 60 हजार लोगों के पुराने नंबर पर पहुंचे 8 करोड़ के चालान, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी