Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic Challan: 60 हजार लोगों के पुराने नंबर पर पहुंचे 8 करोड़ के चालान, अधिकारियों ने जारी की चेतावनी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:25 AM (IST)

    नोएडा में 60 हजार लोगों को पुराने नंबरों पर 8 करोड़ रुपये के चालान भेजे गए हैं क्योंकि उन्होंने अपने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराए थे। परिवहन विभाग ने नोटिस जारी कर नंबर अपडेट करने की चेतावनी दी है। वाहन अधिनियम के अनुसार नंबर बदलने पर 30 दिनों के भीतर सूचित करना अनिवार्य है। नंबर अपडेट न कराने पर ऑनलाइन सेवाओं से वंचित रह सकते हैं।

    Hero Image
    60 हजार लोगों के पुराने नंबर पर पहुंचे आठ करोड़ के चालान

    जागरण संवाददाता, नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में पंजीकृत 60 हजार लोगों के पुराने नंबरों पर ही चालान पहुंच गया है। नंबर अपडेट नहीं कराना इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है। यह चालान करीब आठ करोड़ रुपये के हैं।

    वाहन चालकों को चालान कटने की भी जानकारी नहीं है। परिवहन विभाग की ओर से इन वाहन चालकों को संबंधित ईमेल और पते पर नोटिस भेजा है। नोटिस में नंबर अपडेट नहीं कराने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 दिनों के भीतर परिवहन विभाग को सूचना देना जरूरी

    परिवहन विभाग में वाहन पंजीकृत कराते वक्त संबंधित दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना अनिवार्य होता है। गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग में 60 हजार से अधिक वाहन मालिकों के नंबर बदले जा चुके हैं। यह मोबाइल नंबर अब दूसरे लोगों के नाम जारी हो चुके हैं या फिर वर्तमान समय पर बंद हैं।

    नंबर नहीं होने पर वाहन या लाइसेंस से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं नंबर पर नहीं पहुंच पातीं हैं। वाहन अधिनियम की धारा 49 के अनुसार, यदि आपका पता और नंबर बदलता है तो आपको 30 दिनों के भीतर परिवहन विभाग को सूचित करना अनिवार्य है।

    डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने नंबरों को अपडेट नहीं कराया है वह जल्द ही करा लें नहीं तो उन्हें कई सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। साथ ही उन्हें आगे चलकर और भी कई समस्याओं में परेशानी आ सकती है।

    ऐसे अपडेट करें नंबर

    • आरसी ऑनलाइन अपडेट करने के लिए वाहन पंजीकरण पोर्टल पर पर जाकर, ऑनलान सर्विस पर क्लिक करें।इसके बाद व्हीकल रिलेटेड सर्विस चुनें, फिर अपडेट मोबाइल नंबर कर दें। और निर्देशों का पालन करें।
    • ड्राइविंग लाइसेंस में https://sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं अदर मेनू से मोबाइल नबंर अपडेट पर क्लिक करें और अन्य निर्देशों का पालन करें।
    • यदि आप अपना नंबर और पता अपडेट नहीं कराते हैं तो आप कुछ ऑनलाइन सेवाओं से वंचित रह सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल या अन्य सेवाएं यहां पर मिलती हैं।