Move to Jagran APP

Redmi Note 7S समेत Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स 28 जून से फ्री में हो सकते हैं आपके, जानें कैसे

Xiaomi ने भारत में अपनी 5th एनिवर्सरी मनाने के लिए अपने Mi Fans के लिए नया प्रोग्राम शुरू किया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 26 Jun 2019 11:27 AM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2019 09:58 AM (IST)
Redmi Note 7S समेत Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स 28 जून से फ्री में हो सकते हैं आपके, जानें कैसे
Redmi Note 7S समेत Xiaomi के ये स्मार्टफोन्स 28 जून से फ्री में हो सकते हैं आपके, जानें कैसे

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने भारत में अपनी 5th एनिवर्सरी मनाने के लिए अपने Mi Fans के लिए नया प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें यूजर्स को Redmi Note 7S (3GB+ 32GB) की एक यूनिट, Redmi Note 7 (3GB + 32GB) की दो यूनिट, Redmi 7 (3GB + 32GB) की दो यूनिट प्रति हफ्ता मिलेगा। कंपनी 28 जून से जुलाई 19 तक हर हफ्ते 5 विजेता की घोषणा करेगी। इसका मतलब Xiaomi 20 दिनों में 20 हैंडसेट्स देगी।

loksabha election banner

Redmi Note 7S स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: ड्यूल-सिम Redmi Note 7S में 6.3 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन MIUI10 के साथ Android Pie पर काम करता है। P2i स्प्लैश-रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi Note 7S में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 4GB रैम दी गई है। 

फोटोज और वीडियोज के लिए, Redmi Note 7S ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में AI पोर्ट्रेट मोड और AI फेस अनलॉक के साथ 13MP सेंसर दिया गया है।स्टोरेज के मामले में, Redmi Note 7S में 32GB और 64GB के स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। इन्हे माइक्रोएसडी कार्ड की अदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 7S में 4000mAh की बैटरी के साथ क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

कैसे होगा विजेता का चुनाव? विजेताओं का लकी ड्रा के आधार पर चयन किया जाएगा। इसी के साथ केवल Rs 1000 के प्रीपेड ऑर्डर्स के जरिये यूजर्स कूपन ले सकेंगे, जो चेकआउट के समय इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा, Xiaomi ने उन प्रोडक्ट्स को भी टीज किया है, जो जल्द ही आने वाले यहीं। कंपनी Mi Truck Builder लॉन्च करने वाली है। इसके पोस्टर के अनुसार, इसमें 500 पार्ट्स और एक स्टीयरिंग व्हील कंट्रोल सिस्टम होगा। इसके अलावा, Mi rechargeable LED lamp लाया जाएगा। यह 3 कलर टेम्परेचर दिए जाएंगे।

Redmi सीरीज यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में अगर आप भी Redmi फैन हैं तो Amazon से इन्हें खरीद सकते हैं। यहां से आप Redmi 6 ProRedmi Y2Redmi Note 5 pro आदि स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

कंपनी ने दो ऑडियो प्रोडक्ट्स भी टीज किये हैं। इसमें वायरलेस ओवर-द-इयर हेडफोन्स होगा, जो नेचबंद डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी ‘super-fast चार्जर भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जो या तो कंपनी का पहला चार्जर या नया पॉवर बैंक हो सकता है, जो समान फीचर ऑफर करेगा। Xiaomi India के एमडी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर शेयर किया है की कंपनी भारत में आने वाले 5 हफ्तों में नए ऑफर्स और नए प्रोडक्ट्स की घोषणा करेगी।

 Mi के हेडफोन्स को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Mi के चार्जर को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें:

Oppo आज लॉन्च करेगा इन-स्क्रीन कैमरा से लैस स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

8Mbps तक स्पीड और 3GB तक डेली डाटा के साथ BSNL पेश करेगा ये तीन नए प्लान्स

LG W सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे संभावित फीचर्स 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.