Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में आपको नया फोन खरीदने के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं ज्यादा पैसे, जानें क्या कहती है ये रिपोर्ट?

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 03:35 PM (IST)

    आने वाले साल यानी 2025 में फोन्स के महंगे होने की उम्मीद है। क्योंकि फोन्स में अब एडवांस प्रोसेसर लगने लगे हैं। साथ ही इनमें अब फोन AI फीचर्स के साथ आते हैं और ये ट्रेंड अगले साल भी जारी रहने की उम्मीद है। एक रिसर्च के मुताबिक स्मार्टफोन की ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 2025 में अतिरिक्त 5% बढ़ने का अनुमान है।

    Hero Image
    अगले साल फोन खरीदना हो सकता है और भी महंगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन तेजी से महंगे होते जा रहे हैं। इसकी कई वजहें हैं जैसे- एडवांस्ड कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत, 5G टेक्नोलॉजी में ट्रांजिशन और जनरेटिव AI जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का इंटीग्रेशन। काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, स्मार्टफोन की ग्लोबल एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 2024 में 3% और 2025 में अतिरिक्त 5% बढ़ने का अनुमान है। इस अपवर्ड ट्रेंड को काफी हद तक पावरफुल प्रोसेसर और एडवांस AI कैपेबिलिटीज से लैस प्रीमियम डिवाइसेज की बढ़ती मांग के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनरेटिव AI खासतौर से स्मार्टफोन के प्रीमियम होने की मुख्य वजह है। क्योंकि, ग्राहक धीरे-धीरे AI-बेस्ड फीचर्स पर ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता एन्हांस्ड सीपीयू, एनपीयू और जीपीयू कैपेबिलिटीज के साथ प्रोसेसर डेवलप करने में भारी इन्वेस्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, 'जैसे-जैसे हम AI स्मार्टफोन युग में एंटर करते जा रहे हैं, GenAI फीचर्स के इंटीग्रेशन से इस अपवर्ड ट्रेंड के जारी रहने की उम्मीद है।'

    4nm और 3nm जैसी ए़़डवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसस भी कंपोनेंट कॉस्ट बढ़ने की वजहें हैं। ये प्रक्रियाएं छोटे और ज्यादा एफिशिएंट चिप्स बनाती हैं, लेकिन इसके लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में भारी निवेश की जरूरत होती है।

    हार्डवेयर में एडवांसमेंट के अलावा, सॉफ्टवेयर और AI एल्गोरिदम की बढ़ती जटिलता लागत को और बढ़ा रही है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन ज्यादा बेहतर होते जा रहे हैं, मैन्युफैक्चरर्स को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और ऑप्टिमाइजेशन के लिए ज्यादा रिसोर्सेज एलोकेट करने की जरूरत होती है।

    बढ़ती कीमतें ग्राहकों के लिए चिंता का विषय हो सकती हैं, लेकिन इन एडवांसमेंट बेनिफिट्स को नकारा नहीं जा सकता। AI-पावर्ड स्मार्टफ़ोन कई तरह की इनोवेटिव फीचर्स ऑफर्स करते हैं, जिनमें बेहतर कैमरा परफॉर्मेंस से लेकर इंटेलिजेंट वर्चुअल असिस्टेंट तक शामिल हैं। जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में डेवलपमेंट होता जा रहा है, हम भविष्य में और भी ज्यादा पावरफुल और फीचर-रिच स्मार्टफ़ोन देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

    यानी भविष्य में आने फोन्स में AI और एडवांस फीचर्स देखने को मिलते रहेंगे। इससे प्रोसेसर और बाकी कंपोनेंट की लागत भी बढ़ेगी और इससे ओवरऑल फोन की कीमत पर भी असर पड़ेगा। हालांकि, ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इसका असर प्रीमियम और अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ज्यादा होगा। वहीं, बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स कम प्रभावित होंगे। 

    यह भी पढ़ें: मस्क क्री क्रांतिकारी योजना, महज 30 मिनट में दिल्ली से पहुंच सकेंगे अमेरिका, स्पेसक्राफ्ट से होगा धरती पर सफर