ChatGPT ने वायरल इमेज टूल के लिए Ghibli और Miyazaki प्रॉम्प्ट पर क्यों लगाया बैन?
OpenAI का नया इमेज टूल इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह टूल यूजर्स को अपनी फोटोज को खास Studio Ghibli स्टाइल एनिमे में बदलने में मदद करता है। यह टूल इतना वायरल हो गया है कि सोशल मीडिय पर खूब छाया हुआ है। वायरल होते ही इस इमेज टूल ने ओपनएआई के लिए कॉपीराइट का विवाद खड़ा कर दिया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT का नया इमेज जनरेशन टूल इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इसकी मदद से अपनी फोटोज को Studio Ghibli स्टाइल एनिमे में बदल रहे हैं। हालांकि, यह टूल अब ओपनएआई के लिए मुश्किल बनता दिख रहा है। इसने कॉपीराइट जैसे गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। OpenAI पर आरोप है कि उसने Studio Ghibli के ओरिजिनल क्रिएटर Hayao Miyazaki के ग्राफिक्स वर्क्स की अनुमति लिए बिना इसका इस्तेमाल किया है।
Studio Ghibli स्टाइल एनिमे क्या है?
OpenAI के लेटेस्ट इमेज जनरेशन टूल की मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरों और मीम्स को Studio Ghibli और इसके एनिमेटर Hayao Miyazaki के स्पेशल एनिमेशन स्टाइल में कन्वर्ट कर पा रहे हैं। OpenAI के CEO Sam Altman ने एक्स हैंडल पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-स्टाइल में अपडेट किया। सोशल मीडिया पर बढ़ते ट्रेंड के चलते अब ओपनएआई की मुश्किल बढ़ गई हैं।
कॉपीराइट में फंसा OpenAI
इस ट्रेंड वायरल होते ही ओपनएआई कॉपीराइट विवाद में फंसता नजर आ रहा है। Sketch के सह-संस्थापक Emmanuel Sa ने आरोप लगाया है कि OpenAI ने बिना Miyazaki की अनुमति इसका यूज किया है और मुनाफा कमा रहे हैं। उनका कहना है, “यह गलत है कि एक AI कंपनी, जो अरबों कमा रही है, एक आर्टिस्ट की आर्ट स्टाइल से मुनाफा कमा रही है, जो शायद अपने पूरे जीवन में उसका एक अंश भी नहीं कमा पाएंगे।”
Open AI as of right now, changed from accepting prompts with Ghibli/Miyazaki to officially say they can't for the content is copyrighted. It doesn't get clearer than that. pic.twitter.com/iPs6dEsoON
— Emanuel Sá (@emanuelsa) March 28, 2025
Sa के ट्वीट के वायरल होने के बाद, OpenAI ने अपनी नीति में बदलाव किया। अब OpenAI ने स्पष्ट किया है कि यूजर्स को Studio Ghibli या Miyazaki का नाम लेकर इमेज जनरेट करने की अनुमति नहीं होगी क्योंकि यह कॉपीराइट का उल्लंघन होगा।
अब यूजर्स चैटजीपीटी पर Ghibli या Miyazaki से जुड़े प्रॉम्प्ट से इमेज क्रिएट नहीं कर पाएंगे। Ghibli स्टाइल एनिमे के जनक के जाने वाले Miyazaki एआई जनरेटेड आर्ट को 'जीवन का अपमान' बता चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Ghibli-Style तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल! जानें आप कैसे बना सकते हैं ऐसी फोटो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।