17 साल की तेजस्वी मनोज को TIME मैगजीन ने चुना 'किड ऑफ द ईयर', बुजुर्गों के लिए बनाया ये खास ऐप
17 साल की तेजस्वी मनोज को TIME Magazine ने 2025 के लिए Kid of the Year चुना है। भारतीय मूल की तेजस्वी का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ और उनका पालन-पोषण टेक्सास के डलास में हुआ। उन्हें ऑनलाइन सेफ्टी के क्षेत्र में किए गए काम के लिए ये सम्मान मिला है। उन्होंने Shield Seniors नाम का AI-पावर्ड ऐप बनाया जो बुजुर्गों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने में मदद करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 17 साल की तेजस्वी मनोज को TIME Magazine ने 2025 का 'Kid of the Year' नामित किया है। भारतीय मूल की ये टीन कैलिफ़ोर्निया में पैदा हुई और टेक्सास के डलास में बड़ी हुई। उन्हें बुजुर्गों के लिए ऑनलाइन सेफ्टी पर किए गए काम के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने Shield Seniors नाम का AI-पावर्ड ऐप तैयार किया, जब उनके दादा एक ऑनलाइन स्कैम का शिकार होने से बाल-बाल बचे।
ऐप बुजुर्गों को ऑनलाइन सेफ्टी सिखाता है
Shield Seniors बुजुर्गों को ऑनलाइन सेफ्टी के बारे में जागरूक करता है और AI की मदद से संदिग्ध मैसेज को एनालाइज करता है। ये संभावित पीड़ितों को धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने वाले रिसोर्सेज से भी जोड़ता है। ये ऐप तब बनाया गया जब तेजस्वी ने देखा कि उनके दादा-दादी समेत कई बुजुर्गों में डिजिटल थ्रेट्स की समझ की कमी है। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि बुजुर्ग आत्मनिर्भर हों और पहचान सकें कि उन्हें किससे सावधान रहना है।'
तेजस्वी को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
तेजस्वी ने Girls Who Code नामक नॉन-प्रॉफिट के जरिए कोडिंग के प्रति अपना जुनून खोजा। उनके काम को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, जिसमें Congressional App Challenge में ऑनरेबल मेंशन और टेक्सास के प्लानो में TEDx Talk शामिल है। वह बुजुर्गों के लिए साइबरसिक्योरिटी वर्कशॉप आयोजित करती हैं और डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के लिए पब्लिक इवेंट्स में भी बोलती हैं।
फ्यूचर प्लान्स
तेजस्वी भविष्य में यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं, जिसमें उनका फोकस AI या Cybersecurity पर होगा। वह वॉलंटियरिंग जारी रखती हैं, रिफ्यूजी को ट्यूशन देती हैं और अपने स्कूल ऑर्केस्ट्रा में वायलिन भी बजाती हैं।
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने X पर तेजस्वी को बधाई दी और कहा कि वह 'टेक्सास स्पिरिट- हौसला, इनोवेशन और सर्विस' को दर्शाती हैं। उनका काम दिखाता है कि कैसे युवा इनोवेटर्स टेक्नोलॉजी और समाज को जोड़कर बड़ा असर डाल सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।