ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली? पता करने का ये है सबसे आसान तरीका
त्योहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेन में खाली सीटों की जानकारी आसानी से प्राप्त करने की सुविधा दे रहा है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर जाकर ट्रेन नंबर और यात्रा की तारीख डालकर चार्ट/वेकेंसी विकल्प के माध्यम से डिब्बे में खाली सीटों का पता लगाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होने जा रही है ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक राहत भरी खबर है। जी हां, भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक खास सुविधा देता है जिसकी मदद से आप ये पता कर सकते हैं कि ट्रेन के किस डिब्बे में कितनी सीटें खाली हैं। अब इसके लिए आपको लंबे प्रोसेस से गुजरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने मोबाइल से ही इसका पता लगा सकते है। चलिए पहले इसका तरीका जान लेते हैं...
ट्रेन के किस डिब्बे में कौन-सी सीट है खाली कैसे पता करें?
- यह पता करने के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं।
- इसके बाद आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद ही Charts / Vacancy का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इतना करने के बाद अब ट्रेन नंबर और यात्रा की तारीख डालें।
- इसके बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स सामने आ जाएगी।
- यानी आपको दिख जाएगा कि किस कोच में कितनी सीटें बुक हैं और कितनी खाली हैं।
क्या सभी ट्रेनों में मिलती है ये सुविधा?
जानकारी के अनुसार पहले ये सुविधा सिर्फ वंदे भारत ट्रेनों के लिए थी, लेकिन अब यात्री यह जानकारी लगभग सभी Reserved ट्रेनों में देख सकते हैं। यानी राजधानी, शताब्दी, दुरंतो या अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेन हर जगह यह ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगा। बता दें कि रेलवे चार्ट आमतौर पर ट्रेन के डिपार्चर से करीब 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है। जबकि लास्ट चार्ट डिपार्चर से लगभग 30 मिनट पहले पब्लिक किया जाता है। इन दोनों टाइम पर सीटों की कंडीशन IRCTC वेबसाइट और ऐप पर अपडेट कर दी जाती है।
इससे यात्रियों को कैसे होगा फायदा?
इस ट्रिक का इस्तेमाल करके यात्रियों को यह फैसला लेने में आसानी होती है कि उन्हें कौन-सा कोच सेलेक्ट करना है। साथ ही इससे आपका काफी टाइम भी बच जाता है क्योंकि यात्री पहले से जान पाते हैं कि ट्रेन में सीटों की उपलब्धता है या नहीं। कुल मिलाकर ट्रेन से ट्रेवल करने वालों के लिए ये ट्रिक काफी ज्यादा यूजफुल साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।