DeepSeek AI की सफलता के पीछे ये महिला, AI मॉडल को बनाने के लिए दिन-रात की मेहनत
Who is Luo Fuli नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग में लुओ फुली की एक्सपर्टीज ने डीपसीक-वी2 को बनाने में अहम रोल निभाया है। दुनियाभर में इनकी तारीफ की जा रही है। ये 2022 में डीपसीक के साथ जुड़ी थीं। एआई मॉडल की कामयाबी में इनका सबसे ज्यादा रोल माना जा रहा है। उन्होंने अलीबाबा और शाओमी के साथ भी काम किया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। चीन के AI मॉडल डीपसीक की कामयाबी की इबारत लिखी जा चुकी है। इसने टेक जगत में तहलका मचा दिया है। चैटजीपीटी, जैमिनी और क्लाउड एआई जैसे प्रमुख प्लेयर्स को पीछे छोड़ते हुए इसने अपनी अलग पहचान कायम की है। चैटबॉट ने एपल ऐप स्टोर चार्ट में टॉप स्थान भी हासिल कर लिया है, इसने न सिर्फ टेक जगत में धूम मचाई, बल्कि इसके आने से अमेरिका का शेयर बाजार भी हिल गया।
डीपसीक की कामयाबी का श्रेय उसकी टीम को दिया जा रहा है और इसी टीम में से एक हैं लुओ फुली (Luo Fuli), जिन्हें सफलता का सबसे ज्यादा क्रेडिट मिल रहा है। यह महिला कौन हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
डीपसीक Ai की सफलता में अहम रोल
डीपसीक को कई लोगों की टीम ने मिलकर बनाया है, लेकिन लुओ फुली की दुनियाभर में जबरदस्त चर्चा है। वजह है इनका तेज दिमाग। चीन में Luo Fuli को 'एआई प्रोडिजी' के रूप में जाना जाता है। 29 वर्षीय एआई रिसर्चर्स ने नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) के लिए जमकर तारीफ बटोरी है।
लुओ की जर्नी बीजिंग नॉर्मल यूनिवर्सिटी से शुरू हुई, जहां उन्होंने शुरुआत में कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद 2019 में इनके ACL सम्मेलन में आठ रिसर्च पेपर पब्लिश हुए।
- इस दौरान Luo Fuli ने पेकिंग यूनिवर्सिटी के कम्प्यूटेशनल Institute of Linguistics से डिग्री ली।
- इसके बाद उन्होंने टेक दिग्गज अलीबाबा और शाओमी जैसी कंपनियों के लिए काम किया।
- रिपोर्ट के अनुसार, अलीबाबा की DAMO अकैडमी में एक रिसर्चर के तौर पर उन्होंने काम किया।
- ओपन-सोर्स एलिसमाइंड प्रोजेक्ट में इनका अहम रोल रहा।
इसके बाद वह 2022 में डीपसीक में शामिल हो गईं। नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) में लुओ ने डीपसीक-V2 को तैयार करने के लिए काम किया।
डीपसीक के बारे में...
डीपसीक की शुरुआत 2023 में 40 वर्षीय लियांग वेनफेंग ने चीन के शहर हांग्जो में की थी। लॉन्च के बाद से ही चीनी AI मॉडल AI की दुनिया में हलचल मचा रहा है, इसे काफी कम लागत पर बनाया गया है।
डीपसीक के अनुसार, इसके R1 मॉडल ने कई बेंचमार्क में OpenAI के o1-मिनी मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्म किया है। इसके अलावा आर्टिफिशियल एनालिसिस द्वारा की गई रिसर्च से पता चलता है कि डीपसीक का R1 मॉडल दूसरे एआई मॉडल से कई गुना बेहतर है।
टेक जगत में हलचल
पिछले हफ्ते लॉन्च होने के बाद से ही डीपसीक ऐप यू.एस. एपल ऐप स्टोर चार्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया। सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले फ्री ऐप के तौर पर चैटजीपीटी को इसने पीछे छोड़ दिया है।
डीपसीक की तेजी से हुई वृद्धि ने टेक मार्केट में हलचल मचा दी है, सोमवार को एनवीडिया, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई।
यह भी पढ़ें- कौन हैं AI के चाइनीज 'जादूगर' Liang Wenfeng, जिसने अमेरिका के टेक दिग्गजों को हिला कर रख दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।