Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WhatsApp की बड़ी जीत, पेगासस मामले में अमेरिकी अदालत ने NSO ग्रुप को ठहराया जिम्मेदार

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 12:43 PM (IST)

    शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में यूनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने इज़रायली टेक्नोलॉजी कंपनी NSO ग्रुप को 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के डिवाइस को टारगेट करने के लिए जिम्मेदार माना। NSO ग्रुप पेगासस स्पाइवेयर का मेकर है जिसका कथित तौर पर उसके सरकारी क्लाइंट कई वॉट्सऐप यूजर्स के डिवाइस को इंफेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला।

    Hero Image
    WhatsApp ने पेगासस मेकर NSO ग्रुप के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप ने शुक्रवार (20 दिसंबर) की देर रात विवादास्पद पेगासस स्पाइवेयर के पीछे की इजरायली कंपनी NSO ग्रुप टेक्नोलॉजीज के खिलाफ एक बड़ी कानूनी जीत हासिल कर ली है। ​​ये फैसला 2019 में अमेरिका में मेटा के मैसेजिंग ऐप द्वारा दायर एक हाई-प्रोफाइल मुकदमे में एक बड़ा माइलस्टोन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकदमे में एनएसओ ग्रुप पर मई 2019 में दो हफ्ते के पीरियड के दौरान पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों सहित 1,400 व्यक्तियों के फोन को इन्फेक्ट करने और निगरानी करने के लिए पेगासस के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। अपनी आक्रामक क्षमताओं के लिए कुख्यात इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल वॉट्सऐप के जरिए टारगेट्स से संवेदनशील डेटा निकालने के लिए किया गया था।

    जज ने वॉट्सऐप के पक्ष में फैसला सुनाया

    अमेरिकी जिला जज फिलिस हैमिल्टन ने वॉट्सऐप के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसमें पाया गया कि एनएसओ ग्रुप ने राज्य और संघीय हैकिंग कानूनों के साथ-साथ वॉट्सऐप की सेवा शर्तों का भी उल्लंघन किया है। अदालत ने ये भी निर्धारित किया कि एनएसओ ग्रुप ने अमेरिकी कंप्यूटर धोखाधड़ी और दुरुपयोग अधिनियम का उल्लंघन किया है, जो स्पाइवेयर मेकर के लिए एक बड़ा झटका है।

    अपने फैसले में हैमिल्टन ने कहा कि एनएसओ ग्रुप ने वॉट्सऐप को स्पाइवेयर का सोर्स कोड न देकर कानूनी प्रक्रिया में बाधा पैदा की है, जबकि उसे 2024 की शुरुआत तक ऐसा करने का आदेश दिया गया था। इसकी जगह, कंपनी ने कोड को केवल इजरायल में ही उपलब्ध कराया और इसके रिव्यू को इज़रायली नागरिकों तक सीमित कर दिया। ये एक ऐसी स्थिति जिसे जज ने 'बिल्कुल अव्यवहारिक' कहा।

    एनएसओ ग्रुप को अब मार्च 2025 में जूरी ट्रायल का सामना करना पड़ेगा, ताकि वॉट्सऐप को दिए जाने वाले हर्जाने का फैसला किया जा सके।

    जांच के दायरे में पेगासस और एनएसओ ग्रुप

    एनएसओ ग्रुप ने लंबे समय से दावा किया है कि उसके स्पाइवेयर का इस्तेमाल केवल सरकारी क्लाइंट ही राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों के लिए करते हैं। हालांकि, मामले में दाखिल दस्तावेजों से इसके विपरीत बातें सामने आईं। अदालत को इस बात के सबूत मिले कि एनएसओ ग्रुप ने सीधे पेगासस को ऑपरेट किया, स्पाइवेयर इंस्टॉल किया और डेटा निकाला, जिसमें वॉट्सऐप और iPhone दोनों से फोटो, ईमेल और टेक्स्ट शामिल थे।

    यह भी पढ़ें: Airtel के इन ग्राहकों को अब फ्री मिलेगा ZEE5 का एक्सेस, हजारों फिल्मों का ले सकेंगे मजा