Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel के इन ग्राहकों को अब फ्री मिलेगा ZEE5 का एक्सेस, हजारों फिल्मों का ले सकेंगे मजा

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    अब एयरटेल WiFi के ₹699 से शुरू होने वाले प्लान्स पर ग्राहकों को ZEE5 का प्रीमियम कंटेंट मिलेगा जिसमें 1800+ टीवी शोज़ 4000+ फिल्में और कई लोकप्रिय वेब सीरीज शामिल हैं। एयरटेल वाईफाई यूजर्स को 350+ टीवी चैनल्स और 27 ओटीटी का भी एक्सेस मिलेगा जिससे हज़ारों फिल्में और शोज़ ग्राहकों की स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं प्लान्स।

    Hero Image
    Airtel के WiFi ग्राहकों को फ्री मिलेगा ZEE5।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल (एयरटेल) ने आज ZEE5 ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी की घोषणा की है। अब एयरटेल के Wi-Fi ग्राहकों को रोमांचक डिजिटल कंटेंट उपलब्ध होंगे। ग्राहकों को 699 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स पर उनके एयरटेल वाईफाई प्लान के तहत ZEE5 बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साझेदारी से, ZEE5 के एक्सक्लूसिव कंटेंट, जिसमें ओरिजिनल शोज़, चार्टबस्टर टाइटल्स, ओटीटी मूवीज़ और विभिन्न भाषाओं में सीरीज़, अब एयरटेल वाईफाई पर दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे ग्राहकों को डिजिटल कंटेंट का एक बड़ा कैटलॉग मिलेगा। लोकप्रिय टाइटल्स जैसे- सैम बहादुर, RRR, सिर्फ एक बंदा काफी है, मनोरथंगल, विकटकवि, द क्रॉनिकल्स ऑफ अमरागीरी, अंधाम वेधम, ग्यारह ग्यारह और बाकी ऐसे ही कई कंटेंट के साथ एयरटेल वाईफाई ग्राहक अब 1.5 लाख से ज्यादा घंटों के विशाल कंटेंट भंडार का आनंद ले सकते हैं।

    भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कस्टमर एक्सपीरियंस के ईवीपी अमित त्रिपाठी ने कहा, 'साझेदारी एयरटेल के डीएनए का हिस्सा है और ZEE5 के साथ साझेदारी करके हमें खुशी हो रही है। हमारे ग्राहकों को एक ग्लोबल डिजिटल कंटेंट इकोसिस्टम देने के हमारे प्रयास में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ZEE5 की रिच लाइब्रेरी हमारे कंटेंट पोर्टफोलियो को गहराई देती है और हमारे ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाती है। हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम अनुभव देने के लिए अपने कंटेंट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

    ZEE5 के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीश कालरा ने कहा, 'ZEE5 पर, हमारी हमेशा यह कोशिश रही है कि उच्च-गुणवत्ता वाले मनोरंजन का एक्सेस सभी तक पहुंचा जाए, जिससे हमारी विविध कंटेंट लाइब्रेरी को दर्शकों तक पहुंचाया जा सके। एयरटेल के साथ यह सहयोग हमारे इस वादे को और मजबूत करता है कि हम दर्शकों को अलग-अलग शैलियों, भाषाओं और फॉर्मेट्स में एक सहज मनोरंजन अनुभव प्रदान करें।'

    एयरटेल Wi-Fi के प्लान्स

    • एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान में 40 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 350+ चैनल्स (एचडी) और ZEE5 , डिज़्नी+ हॉटस्टार, 22+ ओटीटी और कई बेनिफिट्स मिलेंगे।
    • एयरटेल के 899 रुपये वाले प्लान में 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 350+ चैनल्स (एचडी) और ZEE5 , डिज़्नी+ हॉटस्टार, 22+ ओटीटी और कई बेनिफिट्स मिलेंगे।
    • एयरटेल के 1,099 रुपये वाले प्लान में 200 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 350+ चैनल्स (एचडी) और ZEE5 , डिज़्नी+ हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम 22+ ओटीटी और कई बेनिफिट्स मिलेंगे।
    • एयरटेल के 1,599 रुपये वाले प्लान में 300 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 350+ चैनल्स (एचडी) और ZEE5 , डिज़्नी+ हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम 22+ ओटीटी और कई बेनिफिट्स मिलेंगे।
    • एयरटेल के 3,999 रुपये वाले प्लान में 1 जीबीपीएस तक की स्पीड के साथ 350+ चैनल्स (एचडी) और ZEE5 , डिज़्नी+ हॉटस्टार, अमेज़न प्राइम 22+ ओटीटी और कई बेनिफिट्स मिलेंगे।

    एयरटेल वाईफाई ग्राहक मुफ्त ऑफर का लाभ एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए ले सकते हैं। ZEE5 को मौजूदा प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon Prime, Netflix और Hotstar के साथ जोड़ने से, एयरटेल वाईफाई ग्राहकों के पास अब मनोरंजन के बेहतरीन विकल्पों का भंडार उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें: CES 2025: रोलेबल डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला लैपटॉप जल्द हो सकता है लॉन्च, Lenovo होगी कंपनी