Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CES 2025: रोलेबल डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला लैपटॉप जल्द हो सकता है लॉन्च, Lenovo होगी कंपनी

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 07:00 PM (IST)

    7 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप अपने रिटेल वर्जन में दिखाई दे सकता है। ऐसी जानकारी एक भरोसेमेंद टिपस्टर के हवाले से सामने आई है। ये लैपटॉप लेनोवो लेकर आ रहा है। लेनोवो ने अभी तक रोसेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप के कॉन्सेप्ट मॉडल को ही पेश किया था।

    Hero Image
    Lenovo ThinkBook Plus की लीक्ड फोटो। क्रेडिट- Even Blass.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo कॉन्सेप्ट के तौर पर रोलेबल स्क्रीन वाले लैपटॉप को काफी लंबे समय से शोकेस करता रहा है। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि इसका रिटेल वर्जन जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। एक भरोसेमंद टिप्स्टर के हवाले से ये जानकारी मिली है कि चीनी कंपनी 7 जनवरी से लास वेगास में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 में लेनोवो थिंकबुक प्लस को पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह रोलेबल डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला रिटेल लैपटॉप होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो थिंकबुक प्लस के लॉन्च की क्या है संभावना?

    टिपस्टर इवान ब्लास के लेटेस्ट लीकमेल में लेनोवो थिंकबुक प्लस की लॉन्च टाइमलाइन के साथ-साथ डिवाइस के कई स्नैपशॉट्स सामने आए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह काफी हद तक उस कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है जिसे पहली बार अक्टूबर 2022 में टीज किया गया था और बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 में शोकेस किया गया था।

    मिली जानकारी के मुताबिक इस कथित डिवाइस में एक स्क्रीन होने की संभावना है जो वर्टिकली अपवर्ड एक्सपांड होती है। टिपस्टर ने Lenovo ThinkBook Plus के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया, लेकिन लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कैपेबिलिटीज को सपोर्ट करेगा और इसमें एक डेडिकेटेड कोपायलट Key होगा। इसका बाकी डिज़ाइन मौजूदा लेनोवो लैपटॉप के समान ही है, जिसमें पीछे की तरफ थिंकबुक ब्रांडिंग है।

    ये तस्वीरें रोलेबल स्क्रीन के साथ इसे इस्तेमाल करने के कुछ संभावित तरीकों को भी दिखाती हैं। एक यूजर YouTube कंटेंट देखने और साथ काम करने में सक्षम हो सकता है। यह 2022 में लेनोवो टेक वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में लेनोवो के इंटेलिजेंट डिवाइस ग्रुप के प्रेसिडेंट लुका रॉसी द्वारा बताई गई कंपनी की महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप है।

    उस समय, एग्जीक्यूटिव ने कहा था कि रोलेबल लैपटॉप 'मल्टीटास्किंग, ब्राउज़िंग और मोबिलिटी एप्लिकेशन को दूसरे स्तर पर ले जाएगा। मेरा मानना ​​है कि फॉर्म फैक्टर इनोवेशन एक बहुत ही डायनामिक स्पेस है, और आप यहां लेनोवो के इनोवेशन को देखना जारी रखेंगे।' अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी अगले महीने दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी शो में इसे पेश करने की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें: YouTube पर अब नहीं चलेगा क्लिकबेट, हटेंगे ऐसे टाइटल और थंबनेल वाले Videos, कंपनी ने की घोषणा