Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने से इन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें क्या है वजह

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    अगर आप भी iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले किसी iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल कंपनी इन आईफोन्स के लिए मई 2025 से WhatsApp का सपोर्ट एंड करने जा रही है। लेटेस्ट पॉलिसी बदलाव के बाद iPhone 5s iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp कम्पेटिबल नहीं रहेंगे।

    Hero Image
    अगले महीने से इन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी एक पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, जल्द ही पुराने आईफोन यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि कंपनी अगले महीने से चुनिंदा डिवाइस के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है। जानकारी के अनुसार iOS 15.1 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले iPhones में मई 2025 से WhatsApp कम्पेटिबल नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ऐप अभी iOS 12 और उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhone का सपोर्ट करता है, लेकिन लेटेस्ट पॉलिसी बदलाव के बाद iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे कई पुराने मॉडल WhatsApp कम्पेटिबल नहीं रहेंगे। सिक्योरिटी की वजह से इन आईफोन मॉडल्स से WhatsApp का सपोर्ट बंद किया जा रहा है।

    एप्पल भी नहीं दे रहा अपडेट

    एप्पल ने खुद इन पुराने आईफोन के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना बंद कर दिया है, जिससे डिवाइस की सिक्योरिटी खतरे में आ सकती है। वहीं, हाल के महीनों में WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत करने पर कई अपडेट जारी किए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले एक खास एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर भी पेश किया है जो चैट को एक्सपोर्ट करने से रोकता है।

    मैसेजिंग ऐप में मिल ये नए फीचर्स

    इसके साथ ही WhatsApp ने चैट लॉक जैसे फीचर्स के साथ ऐप की सिक्योरिटी को और मजबूत कर दिया है, जहां यूजर्स पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के साथ अपनी चैट्स और को ज्यादा सिक्योर बना सकते हैं। इसके अलावा, गायब होने वाले मैसेज जो एक टाइम के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं उनमें भी सुधार देखा गया है, जिससे यूजर्स को यह कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है कि उनके मैसेज कितने समय तक दिखाई देंगे।

    स्पैम कॉल्स रोकने के लिए खास फीचर

    इतना ही नहीं कंपनी ने कुछ वक्त पहले एक खास साइलेंस अननोन कॉलर्स वाला जबरदस्त फीचर भी पेश किया था, जो अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स को ब्लॉक कर देता है। यह स्पैम और स्कैम कॉल को कम करने में मदद करता है, जिससे एक बेहतर मैसेजिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

    इसके साथ ही WhatsApp प्राइवेसी चेकअप फीचर भी ऑफर करता है, जो ऐप के अंदर स्टेप बाय स्टेप आपको अपनी प्राइवेसी कंट्रोल करने के कई ऑप्शन देता है। आप यहां से अपनी सुविधा के अनुसार बेहतर प्राइवेसी सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा एक और शानदार अपडेट! मैसेज में ऐसे भी दे सकेंगे रिएक्शन