WhatsApp पर आ रहा एक और शानदार अपडेट! मैसेज में ऐसे भी दे सकेंगे रिएक्शन
WhatsApp पर जल्द ही एक और शानदार अपडेट आ रहा है। कंपनी इमोजी रिएक्शन फीचर को और बेहतर करने जा रही है। दरअसल कंपनी एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जो यूजर्स को टेक्स्ट पर रियेक्ट करने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा। फीचर को Android और iOS दोनों पर देखा गया है। चलिए इसके बारे में जानें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए अपडेट लेकर आती रहती है। पिछले साल दिसंबर 2024 में कंपनी ने एक खास इमोजी रिएक्शन फीचर पेश किए था, जो यूजर्स को इमोजी का इस्तेमाल करके किसी टेक्स्ट पर रियेक्ट करने की सुविधा देता है। वहीं, अब कंपनी इसे और बेहतर करने पर काम कर रही है और एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जो यूजर्स को टेक्स्ट पर रियेक्ट करने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल करने की सुविधा देगा।
यह न सिर्फ मौजूदा फीचर का ऐड-ऑन है, बल्कि इसका उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। बता दें कि Instagram ने पहले ही यही फीचर पेश किया है, लेकिन सिर्फ iOS यूजर्स की इसका मजा ले सकते हैं। अब, WABeta की हालिया रिपोर्ट में इस नए WhatsApp फीचर को Android और iOS दोनों पर देखा गया है जिसका मतलब है कि कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट कर सकती है।
कैसे काम करेगा ये नया फीचर?
दरअसल यह नया फीचर पिछले फीचर के अंदर ही अपग्रेड लेकर आ रहा है जो यूजर्स को स्टिकर के साथ मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा देगा, जिससे मौजूदा रिएक्शन ऑप्शन की जगह आपको एक नया ऑप्शन मिल जाएगा। जबकि इमोजी किसी मैसेज पर फास्ट रिएक्शन देने का एक आसान तरीका है। जबकि आगामी अपडेट के साथ WhatsApp यूजर्स को मैसेज और मीडिया दोनों पर स्टिकर-बेस्ड रिएक्शन को ऑन करके अच्छे से फीलिंग शेयर करने का मौका मिलेगा।
बेहतर तरीके से शेयर कर सकेंगे फीलिंग
रिपोर्ट में बताया गया है कि अपडेट के जरिए यूजर स्टिकर कीबोर्ड से कोई भी स्टिकर सेलेक्ट कर सकेंगे, जिसमें WhatsApp के स्टिकर स्टोर से डाउनलोड किए गए स्टिकर भी शामिल होंगे। इसके अलावा थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए एक्सपोर्ट किए गए स्टिकर भी इसे सपोर्ट करेंगे। यह नई सुविधा उस कंडीशन में बेस्ट हो सकती है जहां स्टिकर किसी खास फीलिंग या लहजे को बेहतर तरीके से शेयर करने में मदद करेगा। उदाहरण के लिए किसी मजेदार वॉयस नोट या मीम का जवाब एक खास एनिमेटेड स्टिकर के साथ देना ज्यादा मजेदार हो सकता है।
एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर
यही नहीं कंपनी ने हाल ही में एक नया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर भी रोल आउट किया है। जिससे अब चैट्स और भी ज्यादा सेफ हो गई हैं। अपने मौजूदा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अब कंपनी चैट एक्सपोर्ट को कंट्रोल की सुविधा दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।