Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब डेस्कटॉप पर नहीं मिलेगा WhatsApp का ये खास फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 04:36 PM (IST)

    खबर आ रही है कि वॉट्सऐप का व्यू वन्स मैसेज फीचर अब डेस्कटॉप यूजर्स को नहीं मिलेगा। अगर आप फोन इसका इस्तेमाल करते हैं तो आप इसे डेस्कटॉप पर नहीं खोल पाएंगे क्योंकि यह सुविधा अब डेस्कटॉप ऐप्स पर सपोर्ट नहीं करती है।

    Hero Image
    WhatsApp desktop App will not support view once feature

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को डेस्कटॉप के लिए वॉट्सऐप पर 'व्यू वन्स' मैसेज देखने और भेजने से रोक सकता है। जब गोपनीयता की बात आती है तो वॉट्सऐप का ' व्यू वन्स ' मैसेज ऐप की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक है, जिससे यूजर निजी तस्वीरें या अन्य मीडिया भेज सकते हैं जिन्हें केवल एक बार देखा जा सकता है। फीचर ने इस साल की शुरुआत में प्राइवेसी में स्क्रीनशॉट को 'व्यू वन्स' संदेशों से ब्लॉक करके सुरक्षा की एक और परत जोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेस्कटॉप पर नहीं मिलेगा व्यू वन्स फीचर

    हालांकि, वॉट्सऐप के वेब क्लाइंट को अभी भी लैपटॉप और डेस्कटॉप पर इसे खोला जा सकता है, जिससे ये प्राइवेट मैसेज की सुरक्षा प्रभावित होती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए वॉट्सऐप अब डेस्कटॉप, विंडोज और MacOS के लिए वॉट्सऐप पर 'व्यू वन्स' मैसेज भेजने या खोलने की क्षमता को हटा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Airtel 5G in India: जल्द ही Airtel 5G Plus पर काम करेंगे 5G स्मार्टफोन, यहां जानें डिटेल

    वॉट्सऐप में डिसअपियरिंग मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर अभी भी उन मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, जो कुछ समय बाद गायब हो जाते हैं। हालांकि, इसी तरह के फीचर को पहले ऐप के बीटा वर्जन पर टेस्ट किया गया था।

    Wabetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब आप डेसकटॉप पर व्यू वन्स' मैसेज को एक बार भी नहीं खोल सकते है, क्योंकि यह सुविधा अब सभी डेस्कटॉप ऐप्स पर सपोर्ट नहीं करेगी। इसमें वॉट्सऐप वेब / डेस्कटॉप (इलेक्ट्रॉन वर्जन), विंडोज़ के लिए वॉट्सऐप (यूनिवर्सल विंडोज प्लेटफॉर्म वर्जन), और MacOS के लिए वॉट्सऐप बीटा शामिल है।

    नई रिपोर्ट में मिली जानकारी

    WABetaInfo की एक नई रिपोर्ट से पता चलता है कि इन प्लेटफार्मों पर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए पहले से ही बदलाव आ रहा है और जल्द ही लोकप्रिय संचार ऐप के स्टेबल वर्जन पर इसे लागू किया जा सकता है। इस परिवर्तन में एक बाधा के रूप में कार्य करने का अतिरिक्त लाभ भी होगा, जो यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर पर्सनल मैसेज खोलने से रोकता है, जहां मीडिया संभवतः आसपास के अन्य लोगों को दिखाई दे सकता है।

    यह भी पढ़ें- Xiaomi 12i HyperCharge के नाम से भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 12 Pro+ , यहां जानें पूरी डिटेल

    comedy show banner
    comedy show banner