Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 12i HyperCharge के नाम से भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 12 Pro+ , यहां जानें पूरी डिटेल

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2022 10:47 AM (IST)

    जानकारी मिली है कि Redmi Note 12 Pro+ भारत में Xiaomi 12i हाइपरचार्ज के रूप में आएगा। Xiaomi ने सबसे पहले हाइपरचार्ज सीरीज को इस साल जनवरी में पेश किया था। बता दें कि Xiaomi 12i Hypercharge की भारत में कीमत 30000 रुपये से कम होगी।

    Hero Image
    Redmi Note 12 pro plus to launch in India as Xiaomi 12i HyperCharge

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अभी हाल ही में चीन में Redmi Note 12 सीरीज़ की घोषणा की गई थी और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी की इसे भारतीय बाजार में लाने की योजना है। इस मिड-रेंज डिवाइस ने पहले ही BIS सर्टिफिकेशन पा लिया है और IMEI डेटाबेस में इसकी उपस्थिति दर्ज की गई है, जिससे पता चल रहा है कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 12i हाइपरचार्ज जल्द भारत में लेगा एंट्री

    MIUI टेस्टर, Kacper Skrzypek ने ट्विटर पर दावा किया है कि Redmi Note 12 Pro+ भारत में Xiaomi 12i हाइपरचार्ज के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने पिछले वर्जन के साथ भी कुछ ऐसा ही किया है, इसलिए ऐसा दोबारा हो सकता है। Xiaomi 11i हाइपरचार्ज, जिसने इस साल की शुरुआत में भारत में एंट्री की थी, Redmi Note 11 Pro+ का रीब्रांडेड वर्जन है।

    यह भी पढ़ें- Elon Musk का 'ब्लू टिक' ऑफर, 700 रुपये से कम कीमत में Twitter अकाउंट का वेरिफिकेशन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

    Xiaomi 12i Hypercharge के संभावित स्पेसिफिकेशंस

    Xiaomi 12i हाइपरचार्ज 120W फास्ट चार्ज के साथ आएगा, जो Redmi Note 12 Pro+ के समान होगा। इस फोन में आपको MediaTek 1080 प्रोसेसर है । इसमें 120Hz रिफ्रेश रेटके साथ 6.67-इंच का HDR 10+ OLED डिस्प्ले मिल सकती है। इस हैंडसेट में 5,000mAh बैटरी यूनिट हो सकती है।

    Xiaomi 12i Hypercharge का कैमरा

    इस फोन में पीछे की तरफ, तीन कैमरे हो सकते हैं। इस कैमरा सेटअप में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का मिल सकता है। यह Android 13 OS पर काम कर सकता है।

    Xiaomi 12i Hypercharge की कीमत

    Xiaomi 12i Hypercharge की भारत में कीमत 30,000 रुपये से कम होगी। बता दें कि को भारत में Xiaomi 11i हाइपरचार्ज को 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया था। चीन में, Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत 2,099 CNY है, जो लगभग 24,000 रुपये के बराबर है। लेकिन उम्मीद है कि Xiaomi भारत में इसकी कीमत 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच तय कर सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत में बंद हुए 26 लाख से ज्‍यादा वॉट्सऐप अकाउंट, यहां जानें क्या है पूरा मामला