Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Status को म्यूजिक और स्टीकर्स से बनाएं और भी क्रिएटिव, जानें क्या है तरीका

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:24 AM (IST)

    WhatsApp के स्टेटस फीचर को और भी आकर्षक बनाने के लिए नए अपडेट्स आए हैं। अब आप इंस्टाग्राम की तरह म्यूजिक जोड़ सकते हैं फोटो कोलाज बना सकते हैं और स्टिकर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपडेट सेक्शन में जाकर एड स्टेटस का ऑप्शन चुनें इमेज या वीडियो सेलेक्ट करें म्यूजिक आइकन पर क्लिक करें और फिर कोलाज डिजाइन या टेक्स्ट जोड़कर स्टेटस अपडेट करें।

    Hero Image
    अपने WhatsApp पर कैसे लगाए क्रिएटिव स्टेटस

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का स्टेटस फीचर यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके जरिए लोग महत्वपूर्ण घटनाओं आदि को साझा करते हैं। अब स्टेटस अपडेट को अधिक इंटरेक्टिव बनाने के लिए WhatsApp ने इंस्टाग्राम जैसे कुछ फीचर्स जोड़े हैं। खासकर, लेआउट, म्यूजिक शेयर, फोटो स्टीकर्स आदि से अब आपका स्टेटस इंस्टाग्राम रील्स की तरह दिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या दिखेगा नया बदलाव

    म्यूजिक अब आप WhatsApp स्टेटस में इंस्टाग्राम की तरह सर्चबार से म्यूजिक एड कर सकेंगे। जैसे किसी जन्मदिन या एनवर्सरी आदि को सेलिब्रेट करने के लिए पसंदीदा म्यूजिक लगा सकेंगे।

    फोटो कोलाज : WhatsApp के नए एडिटिंग टूल का प्रयोग करके छह फोटो का कोलाज बना सकते हैं। इन्हें अपने हिसाब से अरेंज करके स्टेटस लगा सकते हैं।

    स्टीकर्स का प्रयोग : अब किसी फोटो को स्टीकर के तौर पर प्रयोग करके स्टेटस लगा सकते हैं। इसे साइज और शेप देने के लिए एडिट भी कर सकते हैं।

    ऐसे बनाएं आकर्षक स्टेटस

    • WhatsApp के 'अपडेट' सेक्शन पर जाकर 'एड स्टेटस' का आप्शन चुनें।
    • अपलोड करने के लिए फोन से अपनी पसंदीदा इमेज या वीडियो सेलेक्ट करें।
    • इसके बाद ऊपर की तरफ म्यूजिक आइकन पर क्लिक लाइब्रेरी से म्यूजिक सेलेक्ट करें। सर्च बार में पसंदीदा आर्टिस्ट को भी सर्च कर सकते हैं।
    • इसके साथ ही कोलाज डिजाइन, टेक्स्ट, लेआउट आदि का भी आप्शन चुन सकते हैं। अंत में प्रिव्यू के बाद 'डन' पर क्लिक कर स्टेटस अपडेट कर दें।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Booking New Rule: तत्काल बुकिंग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा टिकट