Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp Christmas Scam: मैसेज भेजकर अकाउंट हैक कर रहे स्कैमर्स, वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अलर्ट

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 06:10 PM (IST)

    वॉट्सऐप यूजर्स के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अलर्ट जारी किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स को क्रिसमस से जुड़े मैसेज भेजकर उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को इस तरह के स्कैम से बचने की सलाह के साथ-साथ कुछ टिप्स भी शेयर की है। यहां हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    क्रिसमस के मौके पर वॉट्सऐप यूजर्स को निशाना बना रहे हैकर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को लेकर साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने अलर्ट जारी किया है। यूजर्स को क्रिसमस से जुड़े मैसेज भेजकर निशाना बनाया जा रहा है और उनके वॉट्सऐप अकाउंट को हैक किया जा रहा है। साइबर एक्सपर्ट ने वॉट्सऐप यूजर्स को इस तरह के स्कैम से दूर रहने और कुछ जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है। यहां हम आपको इस स्कैम और इससे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यह नया स्कैम?

    WhatsApp के इस स्कैम की बात करें तो स्कैमर यूजर्स को स्क्रीन पर छह अंकों का कोड दिखाकर अकाउंट शेयर करने का ऑप्शन देते हैं। अगर किसी वॉट्सऐप अकाउंट में सिक्योरिटी फीचर्स इनेबल नहीं हैं तो स्कैमर्स इसका फायदा उठाकर वॉट्सऐप अकाउंट हाईजैक कर लेते हैं। यहां हम आपको वॉट्सऐप अकाउंट में सिक्योरिटी फीचर इनेबल करने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    वॉट्सऐप में सिक्योरिटी फीचर्स कैसे इनेबल करें?

    टू-फैक्टर वेरिफिकेशन

    वॉट्सऐप में यूजर्स को सिक्योरिटी फीचर्स के लिए टू-फैक्टर वेरिफिकेशन  का ऑप्शन मिलता है। इस ऑप्शन को यूजर्स वॉट्सऐप के सेटिंग मैन्यू से एक्सेस कर सकते हैं। वॉट्सऐप पर लॉगइन के दौरान यूजर्स को रजिस्टर्ड नंबर पर एक कोड मिलता है, जिसके एंटर करने के बाद ही वह अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

    टू-फैक्टर वेरिफिकेशन इनेबल करने के लिए आपको अपने वॉट्सऐप अकाउंट के सेटिंग मैन्यू में जाना है। यहां आपको अकाउंट ऑप्शन में क्लिक करना है और टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करना है।

    ईमेल से जरूर लिंक करें वॉट्सऐप

    वॉट्सऐप में यूजर्स को अपना अकाउंट ईमेल से लिंक करने का ऑप्शन मिलता है। ऐसा करने से अकाउंट हैक होने की स्थिति से एक्सेस करना आसान हो जाता है। वॉट्सऐप अकाउंट रिकवरी के लिए ईमेल का लिंक होना जरूरी है। यूजर्स सेटिंग मैन्यू में जाकर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को ईमेल से लिंक कर सकते हैं।

    पास-की ऑप्शन जरूर करें सलेक्ट

    वॉट्सऐप को एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन या फिर पास-की इनेबल करने का ऑप्शन होता है। ऐसा करने से आपके वॉट्सऐप अकाउंट को आपके अलावा दूसरा यूजर एक्सेस नहीं कर पाएंगा। यह आपके प्राइवेसी के लिए भी जरूरी है।

    वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी है कि आपको अपनी निजी डिटेल या फिर किसी तरह का कोड किसी भी अनजान यूजर के साथ शेयर नहीं करना है। 

    यह भी पढ़ें: Apple कब लॉन्च करेगा पहला फोल्डेबल iPhone? सामने आई खास रिपोर्ट