Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp यूजर्स की पुरानी दिक्कत खत्म: नहीं पढ़ने पड़ेंगे लंबे मैसेज, आ गया नया AI फीचर

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 01:16 PM (IST)

    WhatsApp ने 'मैसेज समरी' नाम का एक नया AI-बेस्ड फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को अनरीड मैसेज का समरी देगा। यह उन लोगों के लिए यूजफुल है जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहते हैं। यह फीचर बेहतर प्राइवेसी के लिए खास 'प्राइवेट प्रोसेसिंग' तकनीक का उपयोग करता है और फिलहाल अमेरिका में इंग्लिश यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों में काम करेगा और ऑप्शनल होगा।  

    Hero Image

    WhatsApp यूजर्स की पुरानी दिक्कत खत्म

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर लाती रहती है। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp के लिए एक और नए फीचर का ऐलान किया है। दरअसल, इस बार कंपनी नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर लेकर आई है जिसका नाम 'मैसेज समरी' (Message Summaries) है। दरअसल, इस नए फीचर में AI की ताकत का इस्तेमाल किया गया है और इसका फायदा खास तौर पर उन यूजर्स को होगा जो लंबे समय तक ऐप से दूर रहते हैं और उनके पास ढेर सारे अनरीड मैसेज जमा हो जाते हैं। आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह नया फीचर काम कैसे करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है मैसेज समरी फीचर?

    अगर आप लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज का डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि इस डिवाइस के अंदर नोटिफिकेशन समरी का ऑप्शन भी मिलता है, जहां पर आपको अलग-अलग ऐप्स के नोटिफिकेशन का एक छोटा सा समरी मिल जाता है, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैसेज में क्या है। ठीक उसी तरह अब आपको WhatsApp के अंदर भी ऐसी ही सुविधा मिलने वाली है।

     

    WhatsApp का कहना है कि यह फीचर फिलहाल अमेरिका में अंग्रेजी भाषा के यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। जैसे ही यूजर अपने चैट में अनरीड मैसेज आइकन पर क्लिक करेगा तो एक छोटी लिस्ट में मैसेज का समरी क्रिएट हो जाएगा। यह फीचर पर्सनल और ग्रुप दोनों चैट में काम करेगा, लेकिन यह पूरी तरह से ऑप्शनल फीचर होने वाला है, यानी कि आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा यह फीचर सिर्फ आपको समरी दिखाएगा, दूसरे व्यक्ति को इसके बारे में पता नहीं चलेगा।

    Private प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर करेगा काम

    इस फीचर में इस्तेमाल की गई टेक्नोलॉजी इसे और भी खास बना देती है। दरअसल, कंपनी ने इसमें प्राइवेट प्रोसेसिंग नाम की नई प्राइवेसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो एक खास कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी है। इसका मकसद यूजर के डेटा को पूरी तरह से प्राइवेट रखना है, चाहे Meta खुद हो या कोई थर्ड पार्टी, कोई भी डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा। यानी समरी मैसेज फीचर का इस्तेमाल करके आप जिस भी मैसेज को समरी में बदलेंगे, वो मैसेज पूरी तरह से सिक्योर रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज! आ रहा है एक और कमाल का AI फीचर