Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज! आ रहा है एक और कमाल का AI फीचर

    WhatsApp पर जल्द ही राइटिंग हेल्प नाम का एक नया फीचर आने वाला है, जो आपके मैसेज को और भी बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा। फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टिंग में है और कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट कर सकती है। इस फीचर में एक खास प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Sat, 21 Jun 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image

    WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज WhatsApp का इस्तेमाल भारत से लेकर पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस मैसेजिंग ऐप के लिए एक के बाद एक नए फीचर्स पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने इस पर कई AI फीचर्स भी ऐड किए हैं, जिनकी मदद से आप न सिर्फ अपने कई सवालों के जवाब ले सकते हैं बल्कि Meta AI के साथ टेक्स्ट के जरिए तस्वीरें तक बना सकते हैं। इसी बीच अब कंपनी एक और नया फीचर लेकर आ रही है जिसे राइटिंग हेल्प कहा जा रहा है। दरअसल, यह फीचर आपके मैसेज लिखने के तरीके को और भी बेहतर बनाने वाला है। आइए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp का नया Writing Help फीचर

    WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि व्हाट्सएप राइटिंग हेल्प नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसकी मदद से आप बेहद आसानी से प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव मैसेज तैयार कर पाएंगे। इस AI फीचर को जल्द ही पेश किया जा सकता है और सबसे खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह से प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम पर काम करेगा, यानी इससे आपकी पर्सनल चैट और प्राइवेसी को बनी रहेगी।

    चैट्स रहेंगी सेफ?

    व्हाट्सएप ने नए मैसेजिंग फीचर के अंदर एक प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाया है, जिसका मतलब है कि आपके चैट मैसेज की जानकारी किसी बाहरी सर्वर पर स्टोर नहीं होगी और उसके द्वारा की गई प्रोसेसिंग एन्क्रिप्टेड रहेगी। व्हाट्सएप या दूसरी पार्टी को न तो आपके मैसेज की कॉपी मिलेगी और न ही वह उसका इस्तेमाल कर पाएगा। साथ ही यह फीचर पूरी तरह से ऑप्शनल फीचर होगा, यानी आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।

    हाल ही में मिला था वॉइस चैट फीचर

    आपको बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप के लिए एक खास वॉयस चैट फीचर भी पेश किया गया था, जिसकी मदद से आप ग्रुप में स्वैप करके ग्रुप मेंबर्स के साथ वॉयस चैट कर सकते हैं, यह रेगुलर कॉलिंग से काफी अलग है। इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले किसी ग्रुप में जाएं और इसके बाद चैट वाले सेक्शन में स्वाइप-अप करें।

    यह भी पढ़ें : कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp अकाउंट, तुरंत करें चेक और बदल दें सेटिंग