Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp अकाउंट, तुरंत करें चेक और बदल दें सेटिंग

    WhatsApp Tips WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए अपडेट्स लाता रहता है। लेकिन अनऑथराइज्ड एक्सेस का खतरा बना रहता है। मेटा की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के बावजूद आपको ट्रिक कर आपका अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। वॉट्सऐप का एक फीचर अनजान डिवाइसेज चेक करने और हटाने में मदद करता है। आइए जानते हैं उसके बारे में।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp अकाउंट में अनऑथराइज्ड एक्सेस रोकने का तरीका यहां जानें।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp, दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। इसे प्राइवेट चैट्स, कॉल्स और जरूरी बातचीत के लिए यूज किया जाता है। कंपनी यूजर एंगेजमेंट के लिए अपडेट्स लाती रहती है। इसकी पॉपुलैरिटी की वजह से अपराधियों की भी नजर ऐप पर होती है। किसी भी वॉट्सऐप अकाउंट में अनऑथराइज्ड एक्सेस कई तरीके से की जा सकती है, जो प्राइवेसी के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta (WhatsApp की पैरेंट कंपनी) मैसेजेस और कॉल्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है, लेकिन हैकर्स या अनऑथराइज्ड यूजर्स कई बार आपको ट्रिक कर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि अनजान डिवाइसेज चेक करने और हटाने का आसान तरीका है।

    आपका WhatsApp किसी और डिवाइस पर तो नहीं हो रहा यूज ? ऐसे करें चेक:

    किसी और द्वारा आपके वॉट्सऐप को यूज करने की जांच के लिए थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप का इनबिल्ट लिंक्ड डिवाइसेज फीचर आपको वो सभी डिवाइसेज दिखाता है, जहां आपका अकाउंट लिंक्ड होकर एक्टिव है। अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे, तो आप उसे तुरंत हटा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि यहां वही डिवाइस दिखेंगे तो लिंक्ड डिवाइस फीचर के जरिए किसी दूसरे डिवाइस पर एक्टिव हैं। अगर सिम स्वैपिंग या सोशल इंजीनियरिंग जैसे किसी दूसरे तरीके से अगर डिवाइस का एक्सेस किया गया हो तो उसके लिए ये तरीका काम नहीं आएगा।

    WhatsApp से अनजान डिवाइसेज चेक करने और हटाने के स्टेप्स:

    • अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें।
    • टॉप राइट कॉर्नर में थ्री-डॉट मेन्यू पर टैप करें।
    • मेन्यू से लिंक्ड डिवाइसेज को सिलेक्ट करें।
    • आपके वॉट्सऐप अकाउंट से लॉग्ड-इन डिवाइसेज की लिस्ट दिखेगी।
    • इसमें Android, Windows, या ब्राउजर सेशन्स की डिटेल्स होंगी।
    • अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे, उस पर टैप करें और लिस्ट से हटाएं।

    ये फीचर क्यों जरूरी है?

    WhatsApp लिंक्ड डिवाइसेज फीचर ऑफर करता है, जो यूजर्स को एक साथ कई डिवाइसेज पर अकाउंट यूज करने देता है। ये फीचर यूजफुल है, लेकिन इसका मतलब है कि अगर किसी को अनऑथराइज्ड एक्सेस मिल जाए, तो वो आपके वॉट्सऐप को बिना आपकी जानकारी के यूज कर सकता है। लिंक्ड डिवाइसेज सेक्शन को रेगुलरली चेक करके आप अपने अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं।

    WhatsApp पर सेफ कैसे रहें?

    • अपने WhatsAppअकाउंट को और सिक्योर करने के लिए:
    • WhatsApp सेटिंग्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें।
    • अपना OTP कभी किसी के साथ शेयर न करें।
    • जिन डिवाइसेज का आप अब यूज नहीं करते, उनसे लॉगआउट करें।
    • ये स्टेप्स अनऑथराइज्ड एक्सेस रोकने और आपकी चैट्स को प्राइवेट रखने में मदद करेंगे।

    यह भी पढ़ें: 16-18 डिग्री पर नहीं चल पाएगा AC, टेम्परेचर के लिए जल्द आएगा नया नियम; सरकार कर रही तैयारी