Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp स्टेटस में आ रहा बड़ा अपडेट! मिलेगी इंस्टाग्राम से भी बेहतर सुविधा

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:00 PM (IST)

    क्या आप भी WhatsApp पर बहुत ज्यादा या कभी-कभी स्टेटस अपडेट शेयर करना पसंद करते हैं तो कंपनी आपके लिए एक और अपडेट ला रही है जिसके बाद आप किसी और के स्टेटस को भी आसानी से रीशेयर कर सकेंगे। जल्द ही आपको स्टेटस व्यूअर इंटरफेस के अंदर एक डेडिकेटेड बटन देखने को मिलेगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    WhatsApp स्टेटस में आ रहा बड़ा अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी भी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक नया अपडेट ला रही है। हाल में कंपनी ने WhatsApp के स्टेटस और कैमरा सेक्शन में कई बदलाव किए हैं, जिसके बाद अब एक बार फिर कंपनी स्टेटस सेक्शन में बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। जी हां, कंपनी इस बार एक ऐसी सुविधा को WhatsApp में ऐड करने जा रही है जिसके बाद आप किसी दूसरे के स्टेटस को भी अपने स्टेटस में शेयर कर सकेंगे, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है जिसकी वजह से ये अपडेट इसे इंस्टाग्राम से भी एक कदम आगे लेकर चला जाएगा। चलिए जानें कैसे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp स्टेटस में होगा ये अपडेट

    दरअसल, WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी एक ऐसा अपडेट ला रही है, जिसके बाद किसी भी स्टेटस को रीशेयर करना आसान हो जाएगा। अभी तक WhatsApp पर आप सिर्फ वही स्टेटस को रीशेयर कर सकते हैं जिसमें आपको मेंशन किया गया हो लेकिन नए अपडेट के बाद कोई भी आपके स्टेटस को रीशेयर कर सकेगा।

    हालांकि इसमें प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कंपनी ने एक ऑप्शन को भी ऐड किया है जिसमें आप रीशेयर करने की परमिशन को कंट्रोल कर सकते हैं। हालांकि ऐसी सुविधा अभी तक आपको इंस्टाग्राम में भी देखने को नहीं मिलती।     

    स्क्रीनशॉट में दिखी फीचर की झलक

    कंपनी ने इस नए अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि ये फीचर कैसे काम करेगा। यह नया ऑप्शन यूजर्स के लिए उनके किसी कांटेक्ट से पोस्ट किए गए स्टेटस अपडेट को शेयर करना संभव बना देगा।

    जब कोई स्टेटस अपडेट फिर से शेयर करने के लिए एलिजिबल होगा तो स्टेटस व्यूअर इंटरफेस के अंदर एक डेडिकेटेड बटन देखने को मिलेगा। इस बटन को टैप करने से यूजर्स स्टेटस अपडेट को अपने दर्शकों को फॉरवर्ड कर सकेंगे, जिससे मैन्युअल स्क्रीनशॉट या कंटेंट की कॉपी बनाने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

    मैसेज समरी भी आ रहा

    इसके अलावा, इन दिनों कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है, जो आपके मैसेज का समरी पेश करेगा। यानी अगर आपको बहुत ज्यादा मैसेज आते हैं और आप सभी के मैसेज रीड नहीं कर पाते तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। ये फीचर काफी हद तक एप्पल के समरी नोटिफिकेशन फीचर जैसा लग रहा है जहां आपको शॉर्ट में सारी जानकारी मिल जाती है।  

    यह भी पढ़ें: WhatsApp में आ रहा एक और शानदार अपडेट! AI देगा चैट को नया लुक, जानिए कैसे