Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में आया बड़े काम अपडेट, अब बिना मैसेज पढ़े छोड़ सकेंगे अनजान ग्रुप

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:15 PM (IST)

    WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क है। कंपनी ने एक नया सेफ्टी फीचर पेश किया है जो यूजर्स को किसी भी ग्रुप में जुड़ने से पहले उसकी जानकारी देगा। इससे यूजर्स बिना ग्रुप खोले ही बाहर निकल सकेंगे और नोटिफिकेशन्स म्यूट रहेंगी। यह फीचर स्कैम से बचाने में मदद करेगा।

    Hero Image
    बिना मैसेज पढ़े ही ग्रुप से हो पाएंगे बाहर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का फोकस इन दिनों यूजर्स की सेफ्टी पर है। कंपनी ने पिछले दिनों कई सेफ्टी फीचर्स शामिल किए थे। इसमें अगर वॉट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से ग्रुप में शामिल मिलने पर सेफ्टी स्क्रीन दिखाई देती है। इसमें यूजर को ग्रुप का नाम, जिस यूजर ने ऐड किया है उसकी डिटेल और ग्रुप में आपके कौन-कौन से कॉन्टैक्ट हैं। इस सब की डिटेल देखने को मिलती है। इससे यूजर को यह निर्णय लेने में मदद मिलती है कि उन्हें ग्रुप में जुड़ना है या फिर नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर सेफ्टी की एक और नई लेयर जोड़ी है। यह सेफ्टी टूल यूजर को किसी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी डिटेल शेयर करता है।

    बिना मैसेज पढ़े ही ग्रुप से हो पाएंगे बाहर

    वॉट्सऐप के नए सेफ्टी फीचर की मदद से यूजर्स बिना ग्रुप ओपन किये या फिर बिना मैसेज पढ़े ही बाहर निकल पाएंगे। इसके साथ ही ग्रुप में आने वाली नोटिफिकेशन तक तक म्यूट रहेंगी जब तक यूजर यह तय न कर ले कि उसे ग्रुप में रहना है या नहीं। अगर किसी यूजर को लगता है कि ग्रुप उसके जान-पहचान के लोगों का है तो वह ग्रुप जॉइन कर चैट में इंटरैक्ट कर सकता है।

    वॉट्सऐप का यह फीचर उसके प्लेटफॉर्म से हो रहे स्कैम को रोकने के लिए बनाया गया है। इस तरह के स्कैम में यूजर्स कि किसी अनजान ग्रुप में ऐड कर दिया जाता है। फिर उसमें नकली इन्वेस्टमेंट ऑफर या फर्जी जॉब ऑफर या लालच वाले गिवअवे के लिंक भेजे जाते हैं। वॉट्सऐप का नया फीचर ऐसे ही स्कैम से यूजर्स को सेफ रखेगा। यूजर को शुरुआत में ही यह तय करने का ऑप्शन मिलेगा कि वे ग्रुप में रहे या नहीं।

    वॉट्सऐप में शामिल किए नए सेफ्टी ओवरव्यू फीचर्स की मदद से यूजर्स संदिग्ध ग्रुप को आसानी से पहचान पाएंगे। इसके साथ ही वह ग्रुप में ऐड होने से पहले यह तय कर पाएंगे कि ग्रुप काम का है या नहीं। इसके साथ ही इससे यूजर्स की प्राइवेसी भी बेहतर होगी। इसके साथ ही वॉट्सऐप ने यूजर्स को सुझाव दिया है कि अगर उन्हें कोई ग्रुप या उसका एडमिन संदिग्ध लगे तो उसे रिपोर्ट करना चाहिए।

    आपको कब मिलेगा वॉट्सऐप का नया फीचर

    वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर इन सेफ्टी टूल्स को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। ऐसे में संभव है कि यह फीचर आपको मिलने में कुछ वक्त लग सकता है। वॉट्सऐप ऐप को हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर Google Play Store या Apple App Store से ही अपडेट करें।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया सेफ्टी ओवरव्यू नाम का फीचर, जानिए इसकी खासियत