Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज के लिए नहीं डाउनलोड करनी होंगी अलग-अलग ऐप्स, काम आएगा WhatsApp; Newsletter Tool के साथ जल्द होगा पेश

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 22 Feb 2023 05:25 PM (IST)

    WhatsApp New Newsletter Tool चैटिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक नया फीचर ला सकता है। नया फीचर वॉट्सऐप का Newsletter Tool होगा। इस टूल की मदद से यूजर्स को चैटिंग ऐप पर भी जरूरी जानकारियां मिलेंगी। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    WhatsApp New Newsletter Tool, Pic Courtesy- Jagran File

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप अब अपने यूजर्स के लिए एक चैटिंग ऐप से बढ़कर जरूरी जानकारियों को देने वाला ऐप भी बनने जा रहा है। जी हां, अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए भी खास होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासकर वॉट्सऐप के वे यूजर जो न्यूज के लिए अलग- अलग वेबसाइट पर विजिट करने से लेकर अलग- अलग ऐप्स डाउनलोड करते हैं, उनके लिए एक बड़ी परेशानी का समाधान होने जा रहा है। की मानें तो चैटिंग ऐप वॉट्सऐप एक प्राइवेट न्यूजलेटर फीचर पर काम कर रहा है, जो इंफोर्मेशन ब्रॉडकास्ट करने के लिए एक वन-टू-मैनी टूल की तरह काम करेगा.

    Newsletter टूल जीतेगा अब यूजर्स का दिल

    WAbetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के इस फीचर को "Newsletter" का ही नाम दिया जाएगा या कोई दूसरा कोडनेम दिया जाएगा, यह साफ नहीं हो पाया है।

    वॉट्सऐप का नया टूल ग्रुप्स से यूजफुल अपडेट्स पाने का एक नया तरीका होगा।

    प्राइवेट मैसेजिंग के end-to-end encryption में नहीं आएगी कोई परेशानी

    इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप का नया टूल स्टेटस पेज पर एक ऑप्शनल सेक्शन के साथ पेश हो सकता है। यह प्राइवेट चैट से पूरी तरह अलग रखा जाएगा। नए टूल के साथ यूजर को प्राइवेट मैसेजिंग में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन में भी कोई बाधा नहीं आएगी। यानी नए टूल को यूजर के पूरे कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा।

    मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स के लिए वॉइस स्टेटस, स्टेटस रिएक्शन जैसे फीचर्स लाने की जानकारी दी है। वॉइस स्टेटस फीचर की मदद से यूजर को 30 सेकंड के वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करने और वॉट्सऐप स्टेटस पर शेयर करने की सुविधा मिल रही है।

    ये भी पढ़ेंः 10 साल पहले बना है Aadhaar तो तुरंत कराना होगा अपडेट, इन लोगों के लिए जारी हुई सूचना

    Oppo Android 13: ओप्पो के स्मार्टफोन में मिल रहा है ColorOS 13 Update, ये होंगे नए बदलाव

    comedy show banner
    comedy show banner