WhatsApp का डबल धमाका! Auto-Download वाले फीचर में बदलाव से लेकर नए लुक में दिखेगी प्रोफाइल
व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लाने की तैयारी में है। पहला अपडेट ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी कंट्रोल से जुड़ा है जिससे यूजर्स मीडिया फाइल्स की डाउनलोड क्वालिटी को कंट्रोल कर सकेंगे। दूसरा फीचर अवतार प्रोफाइल फोटो से संबंधित है जहां यूजर्स अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह अवतार का उपयोग कर सकेंगे। ये दोनों फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए पेश किए जा रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। समय-समय पर कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए अपडेट रोल आउट करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा फीचर भी पेश किया था जिसकी मदद से ग्रुप में बातचीत और भी मजेदार हो गई, जिसका नाम WhatsApp Voice Chats है। अब कंपनी एक बार फिर दो नए फीचर्स को लेकर आ रही है। जी हां, कंपनी Auto-Download वाले फीचर में बदलाव से लेकर प्रोफाइल के लिए खास अपडेट ला रही है। चलिए इन दोनों अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Auto-Download क्वालिटी पर कंट्रोल
सबसे पहले अपडेट की बात करें तो इसमें WhatsApp अपने Android ऐप के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स डिवाइस पर ऑटोमेटिक डाउनलोड होने वाले मीडिया की क्वालिटी को कंट्रोल कर पाएंगे। फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर्स रेगुलर या हाई-डेफ़िनेशन (HD) क्वालिटी सेटिंग के बीच सेलेक्ट कर पाएंगे। यह नया ऑप्शन Android ऐप के बीटा वर्जन में देखा गया है और बताया गया है कि यह कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
📝 WhatsApp beta for Android 2.25.18.11: what's new?
WhatsApp is rolling out a feature to choose the quality for downloaded photos and videos, and it's available to some beta testers!https://t.co/vczyUfYlBM pic.twitter.com/HfV5apzWuq
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 6, 2025
नए फीचर को रोलआउट के बाद WhatsApp सेटिंग से यूजर्स एक्सेस कर पाएंगे। जहां यूजर्स को एक नया ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी ऑप्शन दिखाई देगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग> स्टोरेज और डेटा> ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी पर नेविगेट करना होगा। इसके बाद यूजर्स फोटो और वीडियो के लिए रेगुलर क्वालिटी या एचडी क्वालिटी ऑप्शन के बीच किसी को भी चुन सकते हैं।
प्रोफाइल फोटो पर अवतार
इसके साथ ही कंपनी प्रोफाइल फोटो को एक अलग लुक देने के लिए भी खास तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी Avatar profile photo के नाम से भी एक नया फीचर ला रही है जिसकी मदद से यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह अवतार का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि अभी ये फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए भी पेश किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।