Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp में आया मजेदार नया चैट फीचर, आपको फोन बन जाएगा वॉकी-टॉकी; कैसे करें इस्तेमाल?

    Updated: Fri, 23 May 2025 12:20 PM (IST)

    WhatsApp ने ग्रुप चैट के लिए ऑडियो चैट नाम से नया फीचर पेश किया है। इस फीचर से यूजर्स ग्रुप चैट को वॉकी-टॉकी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना वॉइस कॉल के रियल टाइम में मल्टी-वे वॉइस चैट की जा सकती है। यह फीचर सभी ग्रुप साइज के लिए उपलब्ध है और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करता है।

    Hero Image
    WhatsApp का नया फीचर ग्रुप चैट को बनाएं वॉकी-टॉकी!

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला मैसेंजर ऐप है। कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती हैं। फिलहाल कंपनी ने ग्रुप चैट के लिए नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर को यूज करते हुए आप ग्रुप चैट को वॉकी-टॉकी की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने इस फीचर को लाइव ऑडियो चैट नाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meta के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में यूजर्स इस फीचर को बिना वॉइस कॉल के इस्तेमाल कर सकते हैं और मिलकर रियल टाइम में मल्टी-वे तरीके से वॉइस चैट कर सकते हैं। वॉट्सऐप का यह फीचर पहले बड़े ग्रुप के लिए उपलब्ध था, जिसे अब कंपनी ने सभी ग्रुप के लिए लाइव कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि ये सभी वॉइस चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सपोर्ट करता है।

    WhatsApp Voice Chats कैसे करें इस्तेमाल?

    WhatsApp ने बताया कि वॉइस चैट फीचर सभी ग्रुप के साइज के लिए उपलब्ध है। अगर आप इस फीचर को यूज करना चाहते हैं तो हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।

    • स्टेप 1. सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ऐप में ग्रुप चैट ओपन करनी है।
    • स्टेप 2. इसके बाद आपको नीचे से ऊपर की ओर स्लाइड करते हुए कुछ सेकेंड के लिए होल्ड करना है।
    • स्टेप 3. वॉइस चैट फीचर कनेक्ट होने पर ग्रुप के सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिल जाएगी।
    • स्टेप 4. वॉइस चैट को एक्सेप्ट करने पर मेंबर आपस में एक दूसरे के साथ चैट कर सकते हैं।

    वॉट्सऐप का यह फीचर उन यूजर्स के काफी काम आएगा, जो ग्रुप में लगातार एक्टिव रहते हैं और बार-बार मैसेज टाइप नहीं करना चाहते हैं। कुल मिलाकर वे अपने स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी तरह यूज कर घंटों तक ग्रुप मेंबर के साथ चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही वॉइस चैट के दौरान कॉल क्वालिटी भी काफी स्मूद और क्लीयर है।

    वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। अगर आपको यह फीचर अब तक नहीं दिख रहा है, तो वॉट्सऐप ऐप को अपडेट कर लें।

    यह भी पढ़ें: I’m Not a Robot पर क्लिक करने से क्या होता है, आप इंसान हैं या रोबोट कैसे चलता है पता?