Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर रोलआउट हो रहा एक नया फीचर! अब आपके 'Favorite Contact' लिस्ट में टॉप पर आएंगे नजर

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 08:42 AM (IST)

    मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप पर एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे। नया फीचर फेवरेट टैब के साथ काम करेगा।

    Hero Image
    WhatsApp पर अब आपके फेवरेट कॉन्टैक्ट अब लिस्ट में टॉप पर आएंगे नजर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही जारी हुआ है। मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल वॉट्सऐप चैनल के जरिए वॉट्सऐप के नए फीचर को रोलआउट किए जाने की जानकारी दी है। वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैटिंग ऐप पर अपने खास लोगों को Favorites कैटेगरी में ऐड में कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Favorites On WhatsApp फीचर क्या है?

    दरअसल, वॉट्सऐप अपने यूजर्स को सुविधा दे रहा है कि वह अपने लंबी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन लोगों को चुने, जो उसके लिए खास हैं। यूजर अपने पैरेंट्स, लाइफ पार्टनर, दोस्तों को इस कैटेगरी में ऐड कर सकता है।

    एक बार किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को फेवरेट कैटेगरी में ऐड कर लिया जाएगा तो वे वॉट्सऐप चैट और कॉलिंग दोनों ही टैब के साथ इन कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में टॉप पर पाएंगे।

    Favorites On WhatsApp फीचर कैसे करें इस्तेमाल

    Favorites On WhatsApp फीचर को वॉट्सऐप ओपन करने पर All, Unread, Groups के साथ नए टैब Favorites के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें, अभी यह फीचर कंपनी की ओर से रोलआउट किया जा रहा है, ऐसे में हो सकता है कि आपको अपने वॉट्सऐप पर नया Favorites टैब कुछ समय बाद नजर आए।

    हालांकि, वॉट्सऐप की ओर से Favorites On WhatsApp फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका पहले ही बता दिया गया है। एक बार अगर आप Favorites टैब को ऐप में पा लेते हैं तो फीचर वॉट्सऐप सेटिंग्स से मैनेज किया जा सकेगा।

    ये भी पढ़ेंः Mobile Data बचाने के लिए WhatsApp में फटाफट ऑन करें ये सेटिंग, नेट बचाने में काम आएगी ट्रिक

    Settings > Favorites > Add to Favorites

    • सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक कर Settings पर आना होगा।
    • अब Favorites ऑप्शन नजर आने पर, इस पर टैप करना होगा।
    • यहां Add to Favorites ऑप्शन पर टैप करना होगा।
    • अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं।