जिनके पास नहीं है WhatsApp उनसे भी होगी बातचीत, आ रहा है ये सबसे तगड़ा फीचर
व्हाट्सएप एक नए फीचर गेस्ट चैट पर काम कर रहा है जिससे बिना ऐप वाले यूजर्स से भी चैट की जा सकेगी। WABetaInfo के अनुसार यूजर एक लिंक भेजकर चैट शुरू कर सकते हैं जिसके बाद सामने वाला व्यक्ति बिना अकाउंट बनाए ब्राउजर में चैट कर पाएगा। हालांकि गेस्ट चैट में मीडिया फाइलें शेयर नहीं की जा सकेंगी और वॉइस या वीडियो कॉल भी नहीं किए जा सकेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp इन दिनों एक बहुत ही जबरदस्त फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स उन लोगों को भी मैसेज कर सकेंगे जो ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जी हां, WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस नए फीचर को गेस्ट चैट बताया जा रहा है और यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो WhatsApp नेटवर्क के बाहर दूसरे लोगों से चैट करना चाहते हैं। हालांकि अभी ये फीचर टेस्टिंग फेज में है। उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर का बीटा वर्जन रिलीज कर सकती है, जिसके बाद स्टेबल अपडेट भी रोलआउट किया जाएगा।
कैसे काम करेगा ये खास फीचर?
इतना ही नहीं इस नए फीचर के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि आखिर ये कैसे काम करेगा। WABetaInfo द्वारा इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिससे पता चलता है WhatsApp यूजर्स किसी ऐसे शख्स को एक खास लिंक भेजकर चैट शुरू कर सकते हैं जिसके पास WhatsApp नहीं है। यूजर्स चैट शुरू करने के लिए सामने वाले को इन्वाइट भेज सकते हैं।
इस इन्वाइट के साथ यूजर्स ऐप इंस्टॉल किया बिना या बिना अकाउंट के चैट कर पाएंगे। बस इसके लिए यूजर्स को ब्राउजर में लिंक ओपन करना होगा और चैट स्टार्ट करनी होगी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह सेटअप WhatsApp वेब की तरह एक वेब इंटरफेस के जरिए काम करेगा, जिससे यह प्रोसेस तेज और आसान हो जाएगा।
नहीं शेयर कर पाएंगे मीडिया फाइल्स
हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फीचर WhatsApp के जरिए बातचीत के और तरीके खोल देगा, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें कुछ लिमिटेशंस देखने को मिलेगी। इस गेस्ट चैट में यूजर किसी भी तरह की मीडिया फाइल शेयर नहीं कर पाएंगे। यानी गेस्ट चैट में न तो आप कोई फोटो भेज सकते हैं और न ही वीडियो, GIF या वॉइस नोट्स भी भेजने की सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा वॉइस और वीडियो कॉल करने की सुविधा भी गेस्ट चैट में नहीं मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।