WhatsApp स्टेटस पर Spotify से म्यूजिक शेयर कर पाएंगे, सबसे पहले इन यूजर्स को मिलेगा अपडेट
WhatsApp ने स्टेटस पर म्युजिक शेयर करने के लिए Spotify के साथ खास पार्टनरशिप की है। इसके तहत वॉट्सऐप यूजर्स अपने स्टेटस पर स्पॉटिफाई से सीधे म्युजिक शेयर कर पाएंगे। WhatsApp के iOS ऐप के लिए पेश किए जाने वाला यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इस फीचर को जल्द ही वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। रिपोर्ट्स की माने तो, WhatsApp फिलहाल iOS यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है। अब यूजर्स को अपने वॉट्सऐप Status पर Spotify से म्यूजिक भी शेयर कर पाएंगे। फिलहाल कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है और इसे WhatsApp Beta ऐप के iOS वर्जन 25.8.10.72 में स्पॉ
किया गया है।
वॉट्सऐप पर इस फीचर के लाइव हो जाने के बाद यूजर्स को स्टेटस में म्यूजिक शेयर करने में आसानी होगी। इसके साथ ही स्टेटस में म्यूजिक लगाने के लिए कॉपी और पेस्ट जैसे स्टेप्स की जरूरत नहीं होगी।
WhatsApp और Spotify की पार्टनरशिप
वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta Platforms ने स्पॉटिफाई के साथ खास पार्टनरशिप की है। फिलहाल कंपनी वॉट्सऐप के iOS यूजर्स के लिए Spotify इंटीग्रेशन की तैयारी कर रही है।
यह फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स Spotify के शेयर शीट में एक नया ‘Status’ विकल्प देख सकेंगे। इससे यूजर्स गाने को सीधे WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे।
📝 WhatsApp beta for iOS 25.8.10.72: what's new?
WhatsApp is working on a feature to share music from Spotify in status updates, and it will be available in a future update!https://t.co/nCY3jaoyyt pic.twitter.com/BsqX3N4DbS
— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 24, 2025
इस फीचर से क्या होगा?
वॉट्सऐप यूजर्स जब भी Spotify से कोई गाना शेयर करेंगे, तो उसने WhatsApp स्टेटस पर गाने का प्रीव्यू दिखाई देगा। इस प्रीव्यू में गाने का टाइटल, सिंगर का नाम और एल्बम कवर होगा। इसमें Play on Spotify का एक लिंक भी होगा, जिससे यूजर्स सीधे Spotify पर गाना प्ले कर सकेंगे।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से होगा लैस
WhatsApp पर मैसेजिंग की तरह यह म्यूजिक शेयरिंग फीचर भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगा। यानी, यूजर अपने स्टेटस पर जो भी म्यूजिक शेयर करेंगे, उसका डेटा पूरी तरह सेफ रहेगा।
WhatsApp Beta iOS ऐप में चल रही है टेस्टिंग
WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। अभी Apple TestFlight प्रोग्राम के बीटा टेस्टर को भी इसका एक्सेस नहीं मिला है। उम्मीद है कि जल्द ही आने वाले दिनों में इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।