IPL 2025 के लिए Jio के बेस्ट प्लान: 90 दिनों के लिए फ्री मिलेगा JioHotstar सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड बेनिफिट्स
क्रिकेट देखने के शौकीन हैं तो जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई प्लान ऐसे हैं जिसमें यूजर्स को जबरदस्त बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं। जियो ने आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले 299 रुपये वाला स्पेशल प्लान पेश किया था। इसके साथ ही जियो यूजर्स JioHotstar सब्सक्रिप्शन के लिए 349 899 और 100 रुपये वाला प्लान भी आजमा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दमदार आगाज हो चुका है। मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए शानदार रिचार्ज प्लान पेश किए थे। इन प्लान के साथ जियो यूजर्स को 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इन प्लान के साथ क्रिकेट फैन्स आईपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। यहां हम आपको जियो के आईपीएल के लिए बेस्ट प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Jio का 299 रुपये वाला स्पेशल प्लान
Jio ने क्रिकेट फैन्स को फोकस में रखते हुए स्पेशल 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया है। इस प्लान के साथ यूजर्स को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए अलग से JioHotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा। इस प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट इस प्रकार हैं।
- 28 दिन की वैलिडिटी
- डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 42GB डेटा)
- सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
- फ्री नेशनल रोमिंग
- डेल 100 SMS
- 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
- JioTV और JioCloud जैसी ऐप्स का फ्री एक्सेस
299 रुपये वाले प्लान के साथ-साथ Jio के अपने कुछ और प्लान में JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।
349 रुपये वाला प्लान
जियो के 349 रुपये वाला प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही जियो यूजर्स अनलिमिडेट कॉलिंग का बेनिफिट भी इंजॉय कर सकते हैं। इस प्लान के साथ JioHotstar का 3 महीने के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- 28 दिन की वैलिडिटी
- डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS
- JioHotstar, JioTV और JioCloud का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन
899 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 899 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में डेली 2जीबी डेटा के साथ-साथ 20 जीबी का अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 90 दिन की वैलिडिटी
- डेली 2GB डेटा + 20GB अतिरिक्त डेटा
- अनलिमिटेड 5G डेटा
- अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS
- 90 दिनों के लिए JioHotstar, JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन
100 रुपये वाला प्लान
अगर आपके जियो में पहले से रिचार्ज प्लान है और सिर्फ JioHotstar के सब्सक्रिप्शन के लिए प्लान खोज रहे हैं तो जियो का 100 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें 5GB डेटा के साथ जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- 90 दिनों की वैडिलिटी
- 5 GB हाई स्पीड डेटा
- 90 दिनों के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन
यह भी पढ़ें: Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 11 रुपये है कीमत और मिलेगा ये बेनिफिट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।