Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 11 रुपये है कीमत और मिलेगा ये बेनिफिट

    Updated: Mon, 24 Mar 2025 02:15 PM (IST)

    Jio ₹11 recharge मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान शामिल हैं। इन प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग और डेटा प्लान के साथ-साथ ओनली डेटा प्लान भी शामिल हैं जिसमें यूजर्स की जरूरत के मुताबिक बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं। जियो के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता प्लान 11 रुपये है जिसमें यूजर्स को 10 जीबी का डेटा ऑफर किया जाता है।

    Hero Image
    रिलायंस जियो के 11 रुपये वाले प्लान की डिटेल्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई प्लान हैं। ये सभी प्लान जियो यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पेश किए गये हैं। अगर आपका डेली डेटा खत्म हो गया है और आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत हो, जियो का सबसे सस्ता प्लान आपके लिए बेस्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेटा के साथ यूजर्स को 10 जीबी का डेटा मिलता है, जिससे वे फोन अपडेट करने से लेकर किसी बड़ी फाइल को आसानी से डाउनलोड कर सकता है। यहां हम आपको जियो के इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज

    मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio के पोर्टफोलियो में सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 11 रुपये का है। यह रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जिन्हें कुछ समय के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। जैसे उन्हें कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी हो या फिर अपना फोन अपडेट करना होगा। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी का डेटा मिलता है। इस डेटा की वैलिडिटी 1 घंटे के लिए होती है।

    1 घंटे के लिए मिलेगा 10GB डेटा

    Jio के 11 रुपये वाले प्लान में मिलने वाला 10 GB का डेटा इमरजेंसी में यूजर्स के काम आता है। अगर आपको किसी बड़ी फाइल को डाउनलोड करने के लिए एडिशनल डेटा की जरूरत हो तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। जियो का यह प्लान रिचार्ज के साथ ही एक्टिव हो जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 घंटे तक रहती है। यानी आपको 1 घंटे के अंदर इसे यूज करना होगा।

    जियो का यह प्लान डेटा ओनली प्लान है। इस प्लान में आपको सिर्फ डेटा मिलता है, जिसमें कॉलिंग या एसएमएस जैसी सेवाएं नहीं मिलती है। अगर आपको अर्जेंट डेटा की जरूरत है तो ही इस प्लान का रिचार्ज करने में फायदा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्लान के साथ सिर्फ एक घंटे की वैलिडिटी मिलती है। ऐसे में अगर डेटा की जरूरत नहीं तो यह प्लान आपके लिए यूजफुल नहीं होगा।

    कैसे करें रिचार्ज?

    जियो के 11 रुपये वाले प्लान को MyJio ऐप या Jio की ऑफिशियल वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से भी इस रिचार्ज को एक्टिव करवा सकते हैं। रिचार्ज करते ही यह तुरंत एक्टिव हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: IPL से पहले Airtel और Vi का धमाका, JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ नए प्लान