WhatsApp लाई iOS यूजर्स के लिए DP और Status से जुड़ा यह नया फीचर, जानिए इसके बारे में
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश कर दिया है। यह फीचर यूजर्स की DP और स्टेटस से जुड़ा हुआ है। WhatsApp के इस नए फीचर को जानिए क्या है ये और कैसे काम करता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp अपने यूजर्स को नए नए फीचर्स देकर अपनी ऐप को दिलचस्प बनाए रखती है। कंपनी कभी android के लिए तो कभी iOS के लिए नए नए अपडेट लाती रहती है। इस बार कंपनी iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है। गौरतलब है कि यह फीचर फेसबुक पर पहले से ही उपलब्ध है।
क्या है ये नया फीचर
WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स को सीधे प्रोफ़ाइल से अपना स्टेटस देखने को मिल सकेगा। इस अपडेट के बाद यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स का स्टेटस देखने के लिए 'स्टेटस' टैब पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नए फीचर से यूजर्स किसी भी कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल में जा सकते हैं जिन्होंने स्टेटस डाला है। जब आप किसी कॉन्टैक्ट की DP पर टच करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप उनकी डिस्प्ले पिक्चर या उनका स्टेटस देखना चाहते हैं।
इसके साथ ही यूजर्स जब भी अपना नया स्टेटस डालेंगे, तो इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह उनका प्रोफाइल नीले घेरे में दिखनी शुरू हो जाएगी।
कैसे मिलेगा ये फीचर
आईओएस यूजर्स को यह नया फीचर WhatsApp के अपडेट वर्जन 22.21.77 पर मिलेगा। अगर आप इसे उपयोग कर रहे हैं तो ठीक है। अन्यथा आप को अपनी ऐप अपडेट करने की जरूरत होगी।
WhatsApp पर अवतार फीचर भी आया है
WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए अपने बीटा वर्जन में हाल ही में अवतार फीचर भी दिया है। यह आईओएस 22.23.0.71 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के रूप में उपलब्ध है। हालांकि यह फीचर फिलहाल सिर्फ आईओएस बीटा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए फीचर के जरिये यूजर्स अपनी WhatsApp सेटिंग्स को खोलकर अपने जैसा वर्चुअल अवतार सेट कर सकेंगे। एक बार अपना अवतार सेट करके आप अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से बता सकते हैं।
मेटा की फेसबुक पर तो अवतार फीचर पहले से ही उपलब्ध है। इसके साथ ही स्नैपचैट पर भी इसी तरह का फीचर मिलता है।
यह भी पढ़ें- अब डेस्कटॉप पर नहीं मिलेगा WhatsApp का ये खास फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।