WhatsApp पर मैसेज लिखने का अंदाज बदलेगा, आ रहा है ये नया AI फीचर
व्हाट्सएप जल्द ही एआई राइटिंग हेल्प असिस्टेंट फीचर लाने वाला है। यह फीचर यूजर्स को मैसेज लिखने के सुझाव देगा और अलग-अलग टोन में मैसेज लिखने में मदद करेगा। मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा और डेटा सेव नहीं किया जाएगा। व्हाट्सएप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर को देखा गया है। मैसेज का रिप्लाई करने के लिए एआई जवाब तैयार कर देगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज WhatsApp का इस्तेमाल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में करोड़ों लोग कर रहे हैं। कंपनी अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लिए एक के बाद एक शानदार फीचर्स भी ला रही है। इसी बीच कंपनी को एक नए फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है। दरअसल, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द ही एक नया AI राइटिंग हेल्प असिस्टेंट फीचर लेकर आ रहा है जो यूजर्स को मैसेज लिखने का सुझाव देगा। जी हां, जल्द ही आपको किसी भी मैसेज का रिप्लाई करने के लिए खुद ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा बल्कि आपके लिए AI एक अच्छा-सा जवाब तैयार कर देगा।
खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह से प्राइवेट प्रोसेसिंग पर काम करेगा और आपको किसी भी मैसेज का फटाफट रिप्लाई करने में मदद करेगा। अभी इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अलग-अलग टोन में लिखेगा मैसेज
WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म AI राइटिंग हेल्प असिस्टेंट फीचर के साथ टेस्टिंग कर रहा है, जिसे यूजर्स को मैसेज भेजने से पहले अपने मैसेज को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग टोन में मैसेज मिलेंगे, जिससे यूजर्स अपने मैसेज को कस्टमाइज कर पाएंगे। यह फीचर कथित तौर पर शुरुआती टेस्टिंग में है।
राइटिंग हेल्प असिस्टेंट कथित तौर पर मेटा की प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। यह नया फीचर कथित तौर पर किसी मैसेज के कंटेंट या उससे संबंधित डेटा को सेव भी नहीं करेगा, बल्कि डेटा को सेव किए बिना ही मैसेज के जवाब में कई सुझाव देगा।
फीचर की पहली झलक भी दिखी
रिपोर्ट में राइटिंग हेल्प असिस्टेंट फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिससे इस फीचर की पहली झलक मिलती है। स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही कोई यूजर कुछ शब्द टाइप करता है, स्टिकर आइकन की जगह एक खास पेन दिखाई देता है, जो इस राइटिंग हेल्प फीचर को ऑन करने में मदद करता है। इस खास पेन पर क्लिक करते ही AI कुछ मैसेज के सुझाव देता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।