Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp पर अब AI मैसेज भी लिखेगा, रोल्स आउट हुआ एक और जबरदस्त फीचर

    व्हाट्सएप पर अब मैसेज लिखना और भी आसान हो गया है। कंपनी एक नया AI राइटिंग हेल्प टूल लेकर आई है। यह टूल आपको मैसेज लिखने में मदद करेगा खासकर जब आप यह तय नहीं कर पाते कि क्या कहना सही रहेगा। यह AI फीचर कुछ ही सेकंड में आपके लिए कई मैसेज तैयार कर देगा। फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश में और अमेरिका में उपलब्ध है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    WhatsApp पर अब AI मैसेज भी लिखेगा, रोल्स आउट हुआ एक और जबरदस्त फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp पर जब भी हम किसी को मैसेज करते हैं तो कभी-कभी एक नॉर्मल टेक्स्ट टाइप करना भी बहुत ज्यादा मुश्किल काम लगता है। यूजर्स की इसी समस्या को समझते हुए कंपनी एक कमाल का फीचर लेकर आई है जिसकी मदद से अब मैसेज लिखना और भी आसान हो गया है। दरअसल कंपनी ने एक नए AI राइटिंग हेल्प टूल को पेश किया है। यह एक ऐसा टूल है जो तब काम आता है जब आप यह तय नहीं कर पाते कि क्या कहना सही रहेगा या इसे सबसे अच्छे तरीके से कैसे कह सकते हैं। इन सभी कामों में यह टूल आपकी काफी ज्यादा हेल्प कर सकता है। चलिए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों इतना खास है ये नया AI फीचर?

    दरअसल इस नए AI राइटिंग हेल्प टूल की मदद से आप न सिर्फ किसी मैसेज को एक प्रोफेशनल टोन में लिख सकते हैं बल्कि किसी दोस्त को खुश करने के लिए एक मजेदार वन-लाइनर या किसी खास पर्सन को एक स्पेशल मैसेज भी लिख सकते हैं। यह AI फीचर कुछ ही सेकंड में आपके लिए बहुत से मैसेज तैयार कर देता है। एक बार ऐसा करने के बाद, आप या तो अपने आप तैयार किया गया टेक्स्ट भेज सकते हैं या इसे तब तक और बेहतर बना सकते हैं जब तक कि यह बिल्कुल सही न लगे।

    कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?

    इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक शख्स की चैट ओपन कर लेनी है और मैसेज टाइप करना है। इसके बाद आपको मैसेज के बाद एक पेंसिल आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। इसके बाद बाकी का सारा काम AI कर देगा। हालांकि इस फीचर में अभी कुछ खामियां भी हैं।

    यह अभी सिर्फ इंग्लिश में और संयुक्त राज्य अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन अगर आप कहीं और हैं तो निराश न हों। WhatsApp ने दावा किया है इस साल के एंड में इसे अन्य भाषाओं और देशों में भी पेश किया जाएगा।

    हालांकि जब भी कोई मैसेजिंग ऐप में AI फीचर आता है, तो सबसे पहला सवाल प्राइवेसी को लेकर दिमाग में आता है लेकिन मेटा द्वारा पेश किया गया ये नया फीचर प्राइवेट प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो AI को आपके मैसेज को किसी की नजरों में आए बिना काम करने देता है।

    यह भी पढ़ें- WhatsApp में आया बड़े काम अपडेट, अब बिना मैसेज पढ़े छोड़ सकेंगे अनजान ग्रुप