Move to Jagran APP

YouTube Ambient mode: कैसे काम करता है यू-ट्यूब का ये फीचर, जानें यूजर्स के लिए क्यों है खास

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता है। इसी तरह का एक फीचर एम्बिएंट मोड भी है जो आपके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। तो आइये जानते हैं कि यह फीचर क्या है और कैसे काम करता है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 29 Nov 2022 11:48 AM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 12:36 PM (IST)
YouTube Ambient mode: कैसे काम करता है यू-ट्यूब का ये फीचर, जानें यूजर्स के लिए क्यों है खास
YouTube Ambient mode and how its works, know the details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। YouTube ऐप और डेस्कटॉप पर व्यूइंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई सुविधाएं और विकल्प देता है। इनमें से एक विशेषता एंबिएंट मोड भी है, जो व्यूइंग एक्सपीरियंस को यूजर्स के लिए अधिक प्रभावशाली बनाता है। आद हम आपको इस YouTube एंबिएंट मोड के बारे में बताएंगेय़ यह क्या है और कैसे काम करता है और इसका उपयोग कैसे करें? आइये इसके बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

क्या है YouTube एंबिएंट मोड?

एंबिएंट मोड आपके द्वारा देखे जा रहे वीडियो के संबंध में YouTube के इंटरफ़ेस को विस्तृत करता है। जब फीचर चालू होता है, तो यह वीडियो फ़ुटेज में दिख रहे रंगो को सॉफ्ट ग्रेडिएंट टेक्सचर के रूप में इसे पूरे यूजर इंटरफ़ेस में फैला देती है। बता दें कि यह सुविधा Android, iOS और डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।

कैसे काम करता है YouTubeएंबिएंट मोड?

YouTube एंबिएंट मोड को मैन्युअली शुरू किया जा सकता है और एक बार शुरू होने के बाद, आपको बस YouTube पर वीडियो चलाना होता है ,क्योंकि बाकी का काम ये फीचर खुद करता है। बता दें कि एंबिएंट मोड डायनामिक है, जिसका अर्थ है कि यह चला रहे वीडियो के कलर के अनुसार ऑटोमेटिकली कस्टमाइड हो जाता है । इससे यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलता है। आपको केवल इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह फीचर केवल डार्क मोड के साथ काम करता है।

यह भी पढ़ें - Jio Down: रिलायंस जियो की कॉलिंग और SMS सेवा बाधित, यूजर्स को हुई परेशानी

YouTube पर कैसे इनेबल करें एंबिएंट मोड?

चूकि यह फीचर केवल डार्क मोड के साथ काम करता है। इसलिए, सबसे पहले - YouTube डेस्कटॉप और ऐप पर डार्क मोड को इनेबल करें, जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • डेस्कटॉप पर अवतार आइकन पर क्लिक करें → Appearance → Dark Theme चुनें।
  • एंड्रॉयड पर अवतार आइकन पर क्लिक करें→ सेटिंग्स → जनरल → Avalibility→ डार्क थीम पर टैप करें।
  • iOS पर अवतार आइकन पर क्लिक करें→ सेटिंग्स → जनरल →Avalibility → डार्क थीम को चुनें।

YouTube पर डार्क थीम को सक्षम करने के बाद, एंबिएंट मोड को इनेबल करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले डेस्कटॉप पर YouTube या स्मार्टफोन पर ऐप खोलें और कोई भी वीडियो चलाना शुरू करें।
  • अब, YouTube प्लेयर से 'गियर' आइकन पर टैप करें
  • इसके बाद एंबिएंट मोड चुनें और इसे चालू या बंद करने के लिए उस पर टैप करें
  • इसके इनेबल होने के बाद, आपको वीडियो प्लेयर के चारों ओर एक टेक्स्चर दिखाई देगा। यह इस बात का सबूत है कि एंबिएंट मोड सक्षम है और काम कर रहा है।

यह भी पढ़ें -दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है भारत, टेलीकॉम सर्विस सेवा की सबसे बड़ी सफलता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.