क्या है नॉइस कैंसिलेशन फीचर, कैसे करता है काम, इन इयरबड्स औक इयरफोन में मिलती है सुविधा
आजकल जब हम बाजार या ऑनलाइन इयरफोन या इयरबड्स खरीदने जाते हैं तो आपको साउंड के अलावा ANC या ENC जैसे फीचर्स के बारे में भी पता चलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये फीचर क्या है और कैसे काम करता है। आइये इसके बारे में जानें...

नई दिल्ली टेक डेस्क। समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव होता जा रहा है। कंपनियां दिन पर दिन नए इनोवेशन कर रही है। बीते कुछ सालों में इयरफोन्स और इयरबड्स में भी कई बदलाव दिखे हैं। साउंड क्वालिटी से लेकर कॉलिंग फीचर, सबको अपडेट किया गया है। इन्हीं एक फीचर्स मे नॉईस कैंसिलेशन भी है, आजकल आपको मिड प्राइज रेंज के इयरफोन में आपको ये फीचर मिल जाता है। अब सवाल ये है कि आखिर ये फीचर है क्या? आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्या है नॉइस कैंसिलेशन?
नॉइस कैंसिलेशन एक ऐसा फीचर है, जो अनचाहे बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए नॉइस कैंसिलेशन सिस्टम का उपयोग करता है। यानी कि एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन आपके आस-पास की आवाज़ों को कैसिल करने के लिए 'रिवर्स' फ़्रीक्वेंसी बनाकर उसका इस्तेमाल करता है। इसमें अनियमित आवाज़ें जैसे कार का हॉर्न, या बाहरी आवाजे प्रभावी ढंग से कैंसिल हो जाती है या उनकी आवाज कम हो जाती है।
कैसे काम करता हैं यह फीचर?
बता दें कि यह सिस्टम माइक्रोफोन पर आधारित है, जो ईयरफोन के बाहर और अंदर की आवाज़ों को सुनता है। इयरफोन्स में एक ANC चिपसेट मिलता है, जो साउंडवेव को उलट देता है। इसके बाद इयरफोन के अंदर एक स्पीकर, साउंडवेव को बेअसर करके बाहरी साउंड को कैंसिल कर देता है।
ANC चिपसेट नॉइस कैंसिलेशन को संसाधित करने के लिए इन तरीकों की इस्तेमाल करता है। इसके फ़ीड-फ़ॉरवर्ड ANC सिस्टम में एक माइक्रोफ़ोन होता है, जिसे ईयरफ़ोन के बाहर रखा जाता है। वहीं, दूसरी तरफ फीड-बैक ANC सिस्टम में एक माइक्रोफोन होता है जिसे ईयरफोन के अंदर रखा जाता है। इसके अलावा इसमें एक हाइब्रिड ANC सिस्टम भी होता है, जो फीड-फॉरवर्ड और फीड-बैक ANC सिस्टम का कॉम्बिनेशन है।
यह भी पढ़ें - Twitter पर जल्द लिख सकेंगे पूरी कहानी, 280 से बढ़कर 4000 हो जाएगी कैरेक्टर्स की लिमिट, Elon Musk ने लगाया
क्यों जरूरी है एक्टिल नॉइस कैसिलेशन फीचर?
अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या म्यूजिक का आनंद लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए ये फीचर बहुत जरूरी होगा। क्योंकि इससे आप बाहरी साउंड से बचे रहते हैं और आपको एक बेहतरीन अनुभव मिलता है।
इन इयरबड्स में मिलती है सुविधा
हालांकि ये फीचर ज्यादातर हाई रेंज वाले इयरबड्स में मिलते हैं। लेकिन आजकल OnePlus जैसी कंपनियां कम रेंज में भी इस फीचर को पेश कर रही है। इसका सबसे सही उदाहरण OnePlus Buds Z2 है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। साथ ही आप ऐपल एयरपोड्स मैक्स, सोनी WH-1000XM5 और JBL Tour One का उदाहरण ले सकते हैं, जिनकी कीमत 20 हजार से अधिक है। इसके अलावा भी कई ऐसे इयरफोन है, जिनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।