Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर जल्द लिख सकेंगे पूरी कहानी, 280 से बढ़कर 4000 हो जाएगी कैरेक्टर लिमिट, Elon Musk ने लगाया ठप्पा

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 03:50 PM (IST)

    Elon Musk के Twitter जॉइन करने के बाद से प्लेटफॉर्म पर कई बड़े बदलाव किए गए है। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने कैरेक्टर्स की लिमिट को बढ़ाने जा रही है। इस बात की पुष्टि मस्क की है। तो आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला...

    Hero Image
    twitter may increase the limit of the characters for post to 4000,

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। खबर आ रही है कि ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर एक बढ़ा बदलाव करने जा रही है। ट्विटर के CEO एलन मस्क ने पुष्टि की है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्वीट कैरक्टर्स लिमिट को 280 से बढ़ाकर 4,000 कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    जब एक यूजर ने मस्क से पूछा कि एलन क्या यह सच है कि ट्विटर कैरक्टर्स को 280 से बढ़ाकर 4000 करने के लिए तैयार है?जिसका जवाब देते हुए मस्क ने रिप्लाई में Yes लिखा है।

    इसके बाद कई यूजर्स ने मस्क की पोस्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कंमेंट किया है। एक यूजर ने कहा कि यह एक बड़ी गलती होगी। ट्विटर का मकसद फास्ट न्यूज देना है। अगर ऐसा होता है तो बहुत सारी वास्तविक जानकारी चली जाती है। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया कि 4000? निबंध है, ट्वीट नहीं। इससे एक बात तो तय है कि आने वाले समय में ट्विटर पर काफी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Redmi Note 12 Series: भारत में जल्द लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, जानें क्या है खासियत

    क्या है वास्तविक लिमिट?

    बता दें कि कंपनी ने इसे 140 कैरेक्टर्स के साथ शुरू किया था। इसे नवंबर 2017 में बढ़ाकर दोगुना यानी 280 कैरेक्टर कर दिया गया था। जिसे अब बढ़ाकर 4000 करने की बात कही जा रही है। ट्विटर हमेशा से एक 'माइक्रो-ब्लॉगिंग' प्लेटफॉर्म रहा है ऐसे में अगर यह बदलाव होता है तो कही न कही ये प्लेफॉर्म के लिए बुरा होगा।

    आ गया Twitter Blue

    कंपनी ने रविवार को अपने आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह Twitter Blue को रीलॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इसके बाद यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशंस के लिए पैसे देने होंगे।

    सबसे पहले इसको नवबर 2022 को शुरू किया गया था। लेकिन कुछ विवादों के कारण इसे बंद करना पड़ा। इसके बाद कंपनी आज यानी 12 दिसंबर तो इसे फिर से शुरू कर रही है। इसमें यूजर्स को कई प्रीमियम सुविधाएं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Twitter Blue Relaunch: आज लॉन्च होगी ट्विटर ब्लू सर्विस, जानें आपके लिए क्या होगा खास