Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना कार्ड के कर सकते हैं ऑनलाइन पेमेंट, NFC से चुटकियों में हो जायेगा काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 06:12 PM (IST)

    NFC Payment अगर आप बिना इंटरनेट और बिना कार्ड पेमेंट करना चाहते हैं तो आपके लिए NFC पेमेंट बढ़िया ऑप्शन है। NFC पेमेंट के लिए दो डिवाइसेज को कम से कम एक दूसरे के 3-4 इंच करीब लाना होता है। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    what is NFC technology in mobile in hindi know how its work know in hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। इन दिनों ज्यादातर स्मार्टफोन नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस हैं, जिन्हें NFC के नाम से जाना जाता है। यदि आपने कभी सैमसंग पे या Google Pay जैसे मोबाइल भुगतान ऐप का इस्तेमाल किया है, तो शायद आप पहले से ही जानते होंगे कि NFC कैसे काम करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाई-फाई या ब्लूटूथ के उलट, एनएफसी इंटरैक्शन बेहद कम सीमा तक सीमित है। स्मार्टफोन के अलावा, आप कभी-कभी NFC को टैबलेट, स्पीकर पर भी देख सकते हैं।

    NFC क्या है और कैसे काम करता है

    आसान भाषा में समझें तो NFC का मतलब होता है नियर फील्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी। इस टेक्नोलॉजी में रेडियो फील्ड के जरिये डाटा ट्रांसफर किया जाता है। NFC का इस्तेमाल करने के दो डिवाइस को एक-दूसरे के करीब लाकर डेटा ट्रांसफर या पेमेंट किया जाता है।

    NFC पेमेंट के लिये NFC इनेबल स्मार्टफोन और एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। आप बिना इंटरनेट या बैटरी के NFC से पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं। NFC की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के अलावा वीडियो, कॉन्टैक्ट और फोटो को भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

    अपने स्मार्टफोन में NFC है या नहीं, ऐसे करें चेक

    1. सबसे पहले अपने फोन की “Settings” में जाएं
    2. इसके बाद “More'' या "Settings” पर क्लिक करें
    3. अब “Wireless & Networks” पर क्लिक करें
    4. अगर आपको यहां NFC option दिखाई देता है तो इसका मतलब आपके स्मार्टफोन में NFC है।

    इन चीजों में भी कर सकते हैं NFC का इस्तेमाल

    फास्ट पेयरिंग: NFC की सुविधा उन डिवाइसों तक फैली हुई है जिनमें स्क्रीन नहीं है। कई वायरलेस स्पीकर और हेडफ़ोन इसका इस्तेमाल आपके स्मार्टफ़ोन के साथ इनफार्मेशन जानकारी का आदान-प्रदान करने के लिए करते हैं। आसान फोटो और वीडियो ट्रांसफर के लिए कुछ कैमरे वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्शन को जल्दी से शुरू करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं।

    पब्लिक ट्रांसपोर्ट एक्सेस: हांगकांग, सिंगापुर और लंदन सहित कई शहरों में पब्लिक परिवहन के लिए NFC-आधारित कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। कुछ सिस्टम Google पे जैसे भुगतान ऐप्स के साथ सपोर्ट करते हैं, इसलिए आपको कार्ड को इधर-उधर रखने की जरूरत नहीं पड़ती।

    कॉन्टैक्टलेस कार्ड पेमेंट: NFC इनेबल्ड डिवाइस की मदद से आप अपने स्मार्टफोन को डिजिटल वॉलेट में बदल सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिये आपको ना ही कार्ड स्वाइप करना है और ना ही कैश की गिनती करनी है। बस अपने स्मार्टफोन को NFC इनेबल्ड पेमेंट डेस्क ले जाना है और आपका पेमेंट हो जाएगा।