Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grokipedia 1.0 क्या है और कब होगा लॉन्च, इससे Wikipedia को टक्कर दे पाएंगे एलन मस्क?

    Updated: Mon, 06 Oct 2025 05:30 PM (IST)

    एलन मस्क Grokipedia नाम से ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया लॉन्च करने की तैयारी में हैं जो Wikipedia को टक्कर देगा। मस्क की AI कंपनी xAI इसे चलाएगी। Grokipedia चैटबॉट Grok से कनेक्ट रहेगा और इंटरनेट से जानकारी स्टोर करेगा। एलन मस्क ने Grokipedia 1.0 को जल्द लॉन्च करने का एलान किया है।

    Hero Image
    Wikipedia को टक्कर देगा मस्क का Grokipedia

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया Grokipedia लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके जरिए वे इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म Wikipedia को टक्कर देने की प्लानिंग कर रहे हैं। Grokipedia को मस्क की एआई कंपनी xAI रन करेगी, जो अभी चैटबॉट Grok AI और दूसरे एआई प्रोडक्ट का संचालन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Grokipedia के नाम से पता चलता है कि यह चैटबॉट Grok से कनेक्ट रहेगा। यह इंटरनेट और दूसरे सोर्स से जानकारी स्टोर करेगा। एलन मस्क ने एलान किया है कि वे जल्द ही Grokipedia 1.0 को लॉन्च करने वाले हैं।

    Grokipedia 1.0 जल्द होगा लॉन्च?

    Elon Musk ने अपने X पोस्ट में कन्फर्म किया है कि Grokipedia 1.0 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। पहले इसका बीटा वर्जन लाया जाएगा। उन्होंने Grokipedia को लेकर एक पोस्ट में नए प्लेटफॉर्म के बारे में कुछ जानकारी शेयर की है।

    पोस्ट में दावा किया गया है कि Grokipedia इंसानों और एआई के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और सटीक जानकारी का सोर्स बनेगा। इसके साथ ही इसे इस्तेमाल करने पर किसी तरह की लिमिट नहीं होगी।

    एलन मस्क Wikipedia की समय-समय पर आलोचना करते रहते हैं। उन्होंने विकिपीडिया के नॉन-प्रॉफिट संस्था होने पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही मस्क का आरोप है कि Wikipedia पर मौजूद कंटेंट में कथित तौर पर वामपंथी विचारों की झलक देखने को मिलती है।

    Wikipedia को टक्कर देंगे मस्क

    एलन मस्क का कहना है कि उनका इन्फॉर्मेशन प्लेटफॉर्म Grokipedia 1.0 इस महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगा। संभव है कि आने वाले दिनों में इसके बारे में और भी जानकारी सामने आ सकती है।

    कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे Grok Premium सब्सक्रिप्शन के साथ लाया जा सकता है। एलन मस्क का कहना है कि उनका प्लेटफॉर्म सटीक और निष्पक्ष कंटेंट उपलब्ध करएगा।

    यह भी पढ़ें- अब Grok AI के Imagine टूल से फ्री में बनाए फनी इमेज और वीडियो; जानें कैसे करेगा काम