Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Grok AI के Imagine टूल से फ्री में बनाए फनी इमेज और वीडियो; जानें कैसे करेगा काम

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:00 PM (IST)

    एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक एआई में यूजर्स फ्री में इमेजाइन एआई फीचर का यूज कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध है। ग्रोक इमेजाइन एक मजेदार एआई टूल है जो उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का उपयोग करके अपनी पसंद के फोटो या वीडियो बनाने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता इस टूल से अपनी तस्वीरों से वीडियो भी बना सकते हैं।

    Hero Image
    एलन मस्क का तोहफा Grok AI में मुफ्त में बनाएं AI फोटो और वीडियो

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एलन मस्क ने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। उनकी कंपनी के एआई चैटबॉट Grok AI में यूजर्स अब फ्री में Imagine AI फीचर यूज कर पाएंगे। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उलब्ध है। Grok Imagine कंपनी का मजेदार एआई टूल है, जिसकी मदद से यूजर्स सिर्फ टैक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से मनचाहा फोटो या फिर वीडियो क्रिएट कर पाएंगे। कुछ दिनों पहले ही ओपनएआई ने अपना लेटेस्ट एआई मॉडल ChatGPT 5 को लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OpenAI, Meta AI और Google के पास अपने क्रिएटिव वीडियो और इमेज टूल हैं। अब Grok Imagine ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। यूजर्स इस टूल की मदद से अपनी फोटो से वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं। एलन मस्क ने दावा किया है कि Grok Imagine के जरिए अब तक 44 मिलियन इमेज क्रिएट की जा चुकी हैं।

    Grok Imagine से फ्री में फोटो-वीडियो कैसे बनाएं?

    Grok Imagine फीचर को यूज करने के लिए आपके फोन में Grok ऐप होनी जरूरी है। इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store और आईफोन यूजर्स Apple App Store से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    • स्टेप 1 - सबसे पहले फोन में Grok ऐप ओपन करनी है।
    • स्टेप 2 - इसके बाद आपको Imagine टैब पर क्लिक करना है।
    • स्टेप 3 - इसके बाद अपको जिसतरह की इमेज चाहिए वह प्रॉम्प्ट में लिखना है।
    • स्टेप 4 - प्रॉम्प्ट के बाद आपको अपनी इमेज भी अपलोड करनी होगी।

    इसके बाद ग्रोक आपकी इमेज प्रोसेस कर शेयर कर देगा। आप अलग-अलग कमांड देते हुए फोटो को और भी दिलचस्प बना सकते हैं।

    Grok AI से इमेज को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें?

    जैसे ही ग्रोक आपकी इमेज बनाकर दे देगा। तो आप दूसरे प्रॉम्प्ट में इसे वीडियो में कन्वर्ट करने का कमांड दे सकते हैं। इससे आपकी इमेज आसानी से वीडियो में कन्वर्ट हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका को जल्द पीछे छोड़ देगा भारत, ChatGPT-5 के लॉन्च पर सैम अल्टमैन ने क्यों कही यह बात?