गूगल पर सर्च इस तरह मिलती है आपको सटीक जानकारी, जानें कैसे काम करता है Google Time
गूगल सर्च पर हमेशा आपको रिजल्ट्स में सटीक और रिलेवेंट जानकारी वाले पेज मिलते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा कैसे होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसे बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सर्च इंजन है, जिसमें लोग अपने सवालों के जवाब और जरूरत के मुताबिक जानकारी खोजते हैं। अगर आप भी गूगल को सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए गूगल टाइम को लेकर खास जानकारी लेकर आए हैं, जो यूजर्स के सर्च टॉपिक पर रिलेवेंट सर्च रिजल्ट्स दिखाता है।
क्या है गूगल टाइम?
Google Time को सामान्यतौर पर डेवलपर्स के बीच 'फ्रेशनेस एल्गोरिद्म अपडेट' के नाम से जाना जाता है। गूगल ने साल 2011 में एल्गोरिद्म अपडेट को लॉन्च किया था। इसे डिजाइन करने के पीछे गूगल का उद्देश्य था कि उसके सर्च इंजन में यूजर्स को हमेशा नया और रिलेवेंट कंटेंट मिले। यह एल्गोरिद्म अपडेट पुराने कंटेंट के मुकाबले हाई क्वालिटी और रिसेंट कंटेंट को रैंक करता है। इसका मतलब हुआ कि यूजर द्वारा गूगल पर किसी भी टॉपिक को सर्च करने पर उन्हें फ्रेश और रिलेवेंट कंटेंट दिखाई देगा।

इसके साथ ही Google Time एल्गोरिद्म अपडेट यूजर्स को समय पर सटीक इंफॉर्मेशन देता है। उदाहरण के तौर पर अगर, यूजर्स मौसम के बारे में जानकारी सर्च करते हैं, तो गूगल टाइम एल्गोरिद्म यह सुनिश्चित करता है कि सर्च रिजल्ट अप-टू-डेट हो। इसका मुख्य उद्देश्य है कि सर्च रिजल्ट पर दिखाए जाने वाले इंफॉर्मेशन यूजर के इंटेंट के मुताबिक हो।
Google Time कैसे काम करता है?
Google Time नियमित अंतराल पर अलग-अलग वेबसाइट पर पब्लिश होने वाले फ्रेश कंटेंट को ऐनलाइज करता है। गूगल आपके कंटेंट को कई सारे फैक्टर्स जैसे पब्लिश टाइम, अपडेट कंटेंट के आधार फ्रेशनेस की पहचान करता है।
सामान्यत: गूगल टाइम ऐसे कंटेंट को ज्यादा अहमियत देता है जो रिसेंट हो, अपडेटेड हो और यूजर्स के सर्च इंटेंट को मैच करता हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी वेबसाइट अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ा को आर्टिकल पब्लिश करती है तो 'अपकमिंग स्मार्टफोन 2023' पर यह लेटेस्ट आर्टिकल रैंक होगा, बजाय कि 2021 में पब्लिश हुए।
SEO पर गूगल टाइम का प्रभाव
Google Time एल्गोरिद्म का एसईओ पर सीधा प्रभाव पड़ता है। जैसा कि हमने पहले बताया कि यह सुनिश्चत करता है कि गूगल के सर्च रिजल्ट में आपकी वेबसाइट या आर्किटल कैसे रैंक करेगा। गूगल टाइम ऐसे कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है जो फ्रेश और रिलेवेंट हो। ऐसे में नियमित अंतराल में अपडेट होने वाले वेबसाइट का कंटेंट सर्च इंजन रिजल्ट में दिखे इसके चांस बढ़ जाते हैं।
गूगल टाइम का एसईओ पर इस तरह दिखता है असर
वेबसाइट ट्रैफिक
ऐसे वेबसाइट जो हर रोज फ्रेश और रिलेवेंट कन्टेंट पब्लिश करते हैं उन्हें सर्च इंजन से ज्यादा ट्रैफिक मिलता है। गूगल इस तरह की वेबसाइट को अपने सर्च इंजन में हाई रैंकिंग ऑफर करता है।
ब्रांड विजिबिलिटी
Google Time एल्गोरिद्म अपडेट का असर वेबसाइट की ब्रांड विजिबिलिटी पर भी दिखने को मिलता है। ऐसी वेबसाइट जो नियमित तौर पर रेगूलर अपडेटेड कंटेंट पब्लिश कते हैं अक्सर सर्ज रिजल्ट के पहले पेज पर दिखाई देते हैं। इन वेबसाइट को यूजर्स पहचानते हैं। ऐसे में ब्रांड्स के लिए यह जरूरी है कि गूगल के सर्च रिजल्ट में उनके पेज विजिबल हों।
रैंकिंग फैक्टर
Google टाइम एल्गोरिथम अपडेट से पहले वेबसाइट के बैकलिंक्स और कीवर्ड डेनसिटी का रैंकिक पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता था। हालांकि अपडेट के बाद गूगल टाइम वेबसाइट को रैंक करने से पहले यह सुनिश्चित करता है कि वेबसाइट रेगुलर अपडेट होती है या नहीं, वेबसाइट पर पब्लिश होने वाला कंटेंट रिलेवेंट है या नहीं।
वेबसाइट को गूगल टाइम के लिए कैसे ऑप्टिमाइज करें?
वेबसाइट को गूगल टाइम के लिए ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वेबसाइट में पब्लिश होने वाला कंटेंट फ्रेश और रिलेवेंट हो। यहां हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं।
वेबसाइट को नियमित अपडेट करें
बेहतर रैंकिंग के लिए वेबसाइट को नियमित अपडेट करें। इसके लिए आपको कंटेंट कैलेंडर तैयार करना होगा, जिससे आप वेबसाइट पर नियमित अंतराल में कंटेंट पब्लिश कर पाएं। वेबसाइट पर पोस्ट क्रिएट कर वेबसाइट को अप-टू-डेट रखें।
हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करें
गूगल टाइम के लिए वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको वेबसाइट पर हाइ क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना होगा। इसके लिए आपका कन्टैंट यूजर के लिए रिलेवेंट, जानकारीपरक के साथ-साथ तथ्यपरक होना चाहिए। आर्टिकल में जबरदस्ती की-वर्ड भरने से बचें।
ट्रैंडिंग टॉपिक्स कवर करें
गूगल टाइम अपडेट एल्गोरिद्म लेटेस्ट, फ्रेश और रिसेंट कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है। ऐसे में आपको ट्रैंडिंग टॉपिक्स कवर करने होंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।