Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है FMWhatsApp? जिसे भारत में किया गया बैन, जानें पूरा मामला

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 02:24 PM (IST)

    वॉट्सऐप के कई क्लोन ऐप या फिर मॉडिफाइड और ऐप भारत में मौजूद है। जिसके इस्तेमाल को लेकर काफी कंफ्यूजन है। ऐसा ही एक ऐप है FM WhatsApp जानिए जिसके इस्तेमाल से जुड़े हर एक सवाल का जवाब..

    Hero Image
    Photo Credit - WhatsApp official File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp एक पॉप्युलर मैजेजिंग ऐप है, जो कई तरह के कमाल के फीचर्स के साथ आता है। साथ ही वॉट्सऐप की तरफ से लगातार यूजर्स की साहूलियत के लिए नए-नए अपडेट जारी किये जाते रहते हैं। हालांकि कुछ शातिर लोग फर्जी वॉट्सऐप अपडेट के जरिए लोगों को ठगने का काम करते हैं। एक ऐसा ही वॉट्सऐप क्लोन ऐप FMWhatsApp है। इसमें रियल वॉट्सऐप के मुकाबले कहीं ज्यादा फीचर्स दिए जाते हैं. लेकिन यह इस्तेमाल के लिहाज से खतरनाक होता है। वैसे तो ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन थर्ड पार्टी ऐप के जरिए FMWhatsApp को यूजर्स तक पहुंचाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FMWhatsApp मौजूदा वॉट्सऐप से कैसे है अलग 

    • FMWhatsApp एक वक्त में एक डिवाइस में एक साथ दो वॉट्सऐप इस्तेमाल की इजाजत देता है।
    • FMWhatsApp के लुक के कस्टमाइज्ड कर सकते हैं. साथ ही थीम में बदलाव कर सकते हैं।
    • इस ऐप में किसी को मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होती है।
    • इस ऐप में अधिकतम 500 लोगों को एक बार में मैसेज भेजा जा सकता है, जो कि रियल वॉट्सऐप में 250 है।
    • इसमें ज्यादा संख्या में फाइल भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही अगर किसी ने स्टेट्स डिलीट कर दिया है, तो उसे देखने की भी सुविधा मिलती है.

    क्या इसे इस्तेमाल किया जा सकता है?

    FMWhatsapp का कोई ऑफिशियल वर्जन मौजूद नहीं है। ऐसे में इस ऐप के साथ सिक्योरिटी रिस्क मौजूद है। वॉट्सऐप के टर्म और कंडीशन के मुताबिक अगर कोई मॉडिफाइड ऐप डाउनलोड करता है, तो उसका रियल वॉट्सऐप अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

    क्या इससे वायरस का खतरा है?

    ज्यादातर मॉडिफाइड WhatsApp अकाउंट मैलवेयर के साथ आते हैं। जिसके इस्तेमाल पर फ्रॉड की संभावना बढ़ जाती है।

    कैसे FM WhatsApp को कर सकते हैं इंस्टॉल

    जैसा कि मालूम है कि FM WhatsApp एक ऑफिशियल ऐप है, जिसे थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।