Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voltas के 1.5 टन 5 स्टार AC पर बड़ा डिस्काउंट, सस्ते में खरीदने का शानदार मौका

    यदि आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट वोल्टास के 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। यह AC फ्लिपकार्ट पर 39990 रुपये में उपलब्ध है। बैंक ऑफर के साथ आप और भी डिस्काउंट पा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 6000 रुपये तक की छूट मिल सकती है जो आपके पुराने AC की कंडीशन पर निर्भर करती है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 17 Jun 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    Voltas के 1.5 टन 5 स्टार AC पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट एयर कंडीशनर पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। जी हां, इस वक्त प्लेटफॉर्म पर वोल्टास का 2024 मॉडल का 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी सस्ते दाम में मिल रहा है। प्लेटफॉर्म पर इस AC का लिस्टेड एमआरपी 75,990 रुपये है लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं अमेजन पर इस AC का प्राइस 41,990 रुपये है। हालांकि आप बैंक ऑफर के साथ इस AC पर और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC पर डिस्काउंट ऑफर

    वोल्टास का यह AC इस वक्त फ्लिपकार्ट पर ज्यादा सस्ते में मिल रहा है जहां इसका प्राइस अभी सिर्फ 39,990 रुपये है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट इस AC पर शानदार बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है जिससे आप 2500 रुपये तक बचा सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन में अगर आप इस AC को 6 मंथ की EMI पर लेते हैं तो आपको 1750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

    वहीं, अगर आप इस AC को 9 मंथ तक की EMI पर लेते हैं तो 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जबकि 12 महीने या उससे ज्यादा की EMI पर आप एयर कंडीशनर पर 2500 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे AC की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म AC पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है जो इस डील को और भी खास बना देता है।

    मिल रहा खास एक्सचेंज ऑफर भी

    एक्सचेंज ऑफर के साथ आप एयर कंडीशनर पर 6000 रुपये तक का डिस्काउंट भी ले सकते हैं। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर पूरी तरह से आपके पुराने AC की कंडीशन पर डिपेंड करता है। इसका मतलब है कि अगर आपका AC काम नहीं भी कर रहा है तो भी आप यहां से 4000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ले सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें : AC नहीं कर रहा कूलिंग? तो हो सकता है ये सेटिंग्स बना रही हो समस्या, लिस्ट से देखकर अभी बदलें