Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AC नहीं कर रहा कूलिंग? तो हो सकता है ये सेटिंग्स बना रही हो समस्या, लिस्ट से देखकर अभी बदलें

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:30 PM (IST)

    भीषण गर्मी में एयर कंडीशनर राहत देता है लेकिन सेटिंग बिगड़ने पर कूलिंग कम हो जाती है। मोड चेक करें कूल मोड सेलेक्ट करें। मोड बदलने पर पंखे की स्पीड एडजस्ट करें। टर्बो मोड से तुरंत ठंडक मिलेगी। स्विंग को सही जगह पर सेट करें इससे कूलिंग में सुधार होगा। इन सेटिंग्स से एसी की कूलिंग को ठीक किया जा सकता है।

    Hero Image
    AC नहीं कर रहा कूलिंग? तो हो सकता है ये सेटिंग्स बना रही हो समस्या

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में एयर कंडीशनर ही एकमात्र सहारा लग रहा है जो आपको राहत दे सकता है, लेकिन कई बार AC की सेटिंग बिगड़ जाने की वजह से एसी की कूलिंग अचानक कम हो जाती है। ऐसी कंडीशन में कुछ लोगों को तो ऐसा लगता है उनका AC खराब हो गया है। हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं कि हर बार AC में ही दिक्कत हो। कभी कभी एसी के रिमोट में की गई एक गलत सेटिंग्स भी इसकी कूलिंग को खराब कर सकती है, जो कभी-कभी अनजाने में भी हो जाती है। ऐसे में आपको सबसे पहले रिमोट पर इन सेटिंग्स को चेक करना बेहद जरूरी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोड तो नहीं कर दिया चेंज

    अगर आपके AC की कूलिंग अचानक कम हो गई है तो सबसे पहले इसका यह चेक करें कि AC कौन से मोड पर चल रहा है। बेहतर कूलिंग के लिए AC का Cool Mode पर सेट होना जरूरी है। इस मोड को सेलेक्ट करने के लिए आपको रिमोट पर मौजूद ‘Mode’ वाले बटन को दबाना होगा और इसे कूल मोड पर सेट करना होगा। रिमोट पर ये कूल मोड आइकन बर्फ के टुकड़े जैसा बना होता है।

    फैन स्पीड तो कम नहीं

    कभी-कभी मोड चेंज करने के दौरान कुछ AC फैन की स्पीड को अपने आप कम या ज्यादा कर देते हैं। ऐसे में मोड चेंज करते वक्त आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो अब मैन्युअली फैन की स्पीड को एडजस्ट करें। इससे आप कूलिंग को फिक्स कर सकते हैं। अगर फैन की स्पीड कम होगी तो एयर फ्लो कम होगा और कमरे में ठंडक सही से नहीं होगी।

    टर्बो मोड ऑन करें

    नॉर्मल इस्तेमाल के दौरान AC का कंप्रेसर ऑन होने में कुछ वक्त लगता है, जिससे कूलिंग थोड़ी देर में स्टार्ट होती है लेकिन अगर आपको फटाफट ठंडक चाहिए तो रिमोट में मौजूद Turbo Mode का इस्तेमाल करें। इसे ऑन करने पर AC फुल पावर पर चलता है और तेजी से ठंडक देता है।

    स्विंग को सेट करें

    कभी कभी AC तो सही ढंग से कूलिंग कर रहा होता है लेकिन इसका स्विंग गलत जगह पर सेट होती है। इस वजह से भी कूलिंग होने में वक्त लग सकता है। इसलिए रिमोट में दिए गए Swing या Airflow वाले बटन पर क्लिक करके या तो इसे ऑटो पर सेट करें या बेहतर जगह सेट करें।

    यह भी पढ़ें: AC Tips: बस थोड़ी देर चलाकर बंद न करें AC, जान लें बिजली बचाने के ये आसान तरीके; हर कोई नहीं जानता!