Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio, Airtel और Vi के वॉयस-SMS प्लान्स अभी भी महंगे, कीमत में हुई कम कटौती: एक्सपर्ट्स

    टेलीकॉम सर्विसेज को कंज्यूमर-फ्रेंडली बनाने के लिए ट्राई के नए नियमों का पालन करते हुए एयरटेल जियो और Vi ने वॉयस औरSMS-ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स को यूजर्स के लिए किफायती ऑप्शन ऑफर करने के लिए पेश किया गया है। ये प्लान्स उन लोगों के लिए खासतौर पर पेश किए गए हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 28 Jan 2025 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में नए प्लान्स पेश किए हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्राई के आदेश पर लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों ने वॉयस कॉल और SMS के लिए अलग से रिचार्ज प्लान्स को पेश कर दिया है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनियों ने डेटा को हटाकर पेश किए रिचार्ज प्लान की कीमतों में उम्मीद के हिसाब से कटौती नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ट्राई को इंतजार है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां आधिकारिक तौर पर अपने प्लान की जानकारी मुहैया कराए। इसके बाद बिना डेटा के पेश किए गए हर प्लान की गहनता से जांच की जाएगी।

    नियमों के मुताबिक अगर कोई भी टेलीकॉम कंपनी नया रिचार्ज प्लान लेकर आती है तो उसकी जानकारी सात दिन के अंदर ट्राई को देनी होती है। उम्मीद है कि अब एक से दो फरवरी तक सभी कंपनियां जानकारी मुहैया करा देंगी।

    टेलीकॉम कंपनियों ने 360 की जगह महज 60 रुपये घटाए

    कंपनियों ने पुराने प्लान से डेटा बेनिफिट हटाकर करीब 50-60 रुपये की कटौती करके वॉयस और SMS रिचार्ज प्लान पेश कर दिए हैं। ट्राई के आदेश के पहले कई कंपनियां 1999 रुपये के रिचार्ज पर 24GB डेटा के साथ वॉयस कॉल और SMS बेनिफिट्स देती थीं। अब कंपनियों ने 24GB डेटा बेनिफिट को हटाकर 1950 या उससे कम का रिचार्ज प्लान पेश किया है। अगर 1GB डेटा प्लान अलग से खरीदा जाए तो उसकी कीमत 15-19 रुपये के बीच होती है। ऐसे में अब 15 रुपये प्रति GB के हिसाब से 24GB डेटा की कुल कीमत 360 रुपये बैठती है। इस हिसाब से भी 1999 रुपये के पैक में 360 रुपये की कटौती होनी चाहिए थी।

    Airtel, Jio और Vi के नए प्लान्स

    ये नए प्लान्स यूजर्स की एक लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करते हैं। पहले ग्राहकों को अनचाहे डेटा बेनिफिट्स के साथ महंगे बंडल्ड पैक्स खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था। हालांकि, ट्राई के आदेश के बाद पेश हुए प्लान्स अभी भी काफी सस्ते नहीं हुए हैं। आइए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर।

    एयरटेल

    एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान्स में एक 1,849 रुपये का एनुअल पैक शामिल है जो 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 3,600 SMS ऑफर करता है, जिसकी इफेक्टिव डेली कॉस्ट 5.06 रुपये है। कम ड्यूरेशन के लिए, एयरटेल का 469 रुपये का प्लान है जो 84 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और 900 SMS ऑफर करता है। इसकी प्रभावी कीमत 5.58 रुपये प्रति दिन आती है।

    जियो

    अपनी कंपीटिटिव प्राइसिंग के लिए जाने जाने वाला, जियो 1,748 रुपये का प्लान ऑफर करता है जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है। एयरटेल की तरह, इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और 3,600 SMS शामिल हैं। हालांकि, इसकी इफेक्टिव डेली कॉस्ट 5.20 रुपये है। जियो 84 दिनों के लिए 448 रुपये का प्लान भी ऑफर करता है जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स, 1,000 SMS और जियोसिनेमा और जियोटीवी सर्विसेज का एक्सेस है। इस प्लान की कीमत 5 रुपये प्रतिदिन है। जो इसे इस सेगमेंट में सबसे अफोर्डेबल ऑप्शन्स में से एक बनाता है।

    Vi

    Vi का अप्रोच इनसे थोड़ा अलग है। कंपनी का 1,460 रुपये का प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS ऑफर करता है। इसमें एडिशनल मेसेजेज की कीमत लोकल के लिए 1 रुपये और एसटीडी के लिए 1.5 रुपये है। इस प्लान की डेली इफेक्टिव कॉस्ट 5.41 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने; कैसी होंगी खूबियां