Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, टीजर आया सामने; कैसी होंगी खूबियां

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:00 AM (IST)

    Nothing Phone 3 स्मार्टफोन का टीजर रिलीज हो चुका है। कंपनी मार्च में इस फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग फोन को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने टीजर में ट्रेडिशनल एलईडी लाइट्स की इमेज शेयर की है। जिससे डिजाइन का संकेत मिलता है। इसमें क्या खूबियां मिलेंगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    कंपनी Nothing Phone 3 को 4 मार्च 2025 को लॉन्च करेगी।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing मार्च में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कुछ दिन पहले कार्ल पेई ने कन्फर्म किया था कि Nothing Phone 3 मार्च में लॉन्च होगा। अब कंपनी ने अपकमिंग डिवाइस का टीजर जारी किया है। कंपनी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्रेडिशनल एलईडी लाइट्स की इमेज शेयर की है। फोन का नाम तो रिवील नहीं हुआ है, लेकिन संकेत मिल गया है कि कंपनी मार्च में कौन- सा फोन ला रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होगा नया फोन

    कंपनी Nothing Phone 3 को 4 मार्च 2025 को लॉन्च करेगी। टीजर के साथ कंपनी ने कहा कि नया इनोवेशन आने वाला है। इसके अलावा नथिंग ने और कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो यह Nothing Phone 3 हो सकता है। जिसके बारे में कार्ल पेई पहले ही अनाउंसमेंट कर चुके हैं।

    Nothing Phone 3 या Phone 3a?

    अगर कंपनी की पिछली लॉन्च टाइमलाइन्स को देखें तो नथिंग फोन 3 को नथिंग फोन 3a से पहले रिलीज किया जा सकता है। कंपनी ने 2023 में नथिंग फोन 2 लॉन्च किया और अगले वर्षों में फोन 2a और फोन 2a प्लस जैसे फॉलो-अप पेश किए। ऐसा ही कंपनी नथिंग फोन 3 के साथ करने वाली है।

    हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो यह टीजर नथिंग फोन 3a का है। दावा किया गया है कि कंपनी इस बार फ्लैगशिप से पहले नथिंग फोन 3a लॉन्च करके टाइमलाइन को बदल देगी। फोन 3a के जल्दी लॉन्च होने का एक और संकेत यह है कि टीजर में नथिंग फोन 2a के कैमरा पैनल जैसा दिखता है।

    नथिंग फोन 3 एक्सपेक्टेड स्पेक्स

    नथिंग फोन 3 में कंपनी AI फीचर्स की पेशकश करेगी। इसमें पर्सनलाइज्ड एआई एक्सपीरियंस मिलेगा। नथिंग ओएस के साथ एआई फीचर्स मिलेंगे। इसमें एक स्टैंडआउट फीचर एक्शन बटन भी है, जो iPhone की तरह दिखता है।

    स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा इसके साथ एक प्रो वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा।