Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi ने भारत में पेश किया 340 रुपये का नया प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के दौरान रोज मिलेंगे ये बेनिफिट्स

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:59 PM (IST)

    Vodafone Idea (Vi) ने बिना किसी शोर-शराबे के एक नए प्रीपेड प्लान को भारतीय बाजार में पेश किया है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स डेली डेटा और डेली SMS दिए जाएंगे। हालांकि इस प्लान का फायदा देश में चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में ही मिलेगा। इस नए प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Vi ने ग्राहकों के लिए 340 रुपये का नया प्लान पेश किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vodafone Idea (Vi) ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुपके से पेश किया है। इस प्लान को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली डेटा और डेली SMS जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ये प्लान देश के चुनिंदा टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, Vi के प्रीपेड ग्राहकों को रात में एक्स्ट्रा डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे फीचर्स भी इस प्लान के जरिए मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi का 340 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

    Vi का ये नया प्लान 340 रुपये की कीमत में आता है। 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोज 1GB डेटा और 100 SMS हर दिन इस प्लान में मिलेंगे। इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट के बाद डेटा लिमिट खत्म होने पर स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाएगी। अगर डेली SMS कोटा खत्म हो जाता है, तो लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज ग्राहकों को देना होगा।

    इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। Vi ग्राहक 1GB एडिशनल डेटा का फायदा इस प्लान के जरिए उठा सकते हैं। साथ ही, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। Vi का वीकेंड रोलओवर फीचर भी इस प्लान में शामिल है, जो हफ्ते के दौरान बचे हुए डेटा को वीकेंड के डेटा बैलेंस में जोड़ देता है।

    उदाहरण के लिए, अगर किसी दिन ग्राहक को 1GB डेटा मिलता है, लेकिन वह सिर्फ 500MB इस्तेमाल करता है, तो बचा हुआ डेटा वीकेंड के लिए कैरी फॉरवर्ड हो जाएगा। इसके अलावा, डेटा डिलाइट फीचर के तहत ग्राहक डेटा कोटा खत्म होने पर एक्स्ट्रा बैकअप डेटा क्लेम कर सकते हैं। Vi ये सभी फीचर्स अपने प्रीपेड ग्राहकों को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के दे रहा है।

    Vi की 5G सर्विस भी शुरू

    गौरतलब है कि Vi ने पिछले महीने देश के चुनिंदा शहरों में अपनी 5G सर्विस भी शुरू की है। Airtel और Reliance Jio के बाद Vi भी अब 5G नेटवर्क प्रोवाइडर बन गया है। मुंबई में इसकी शुरुआत हो चुकी है और बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में भी जल्द रोलआउट की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Vi का क्रिकेट फैन्स को तोहफा, लाइव मैच के दौरान मिलेगा हाई-स्पीड 5G इंटरनेट

    comedy show banner
    comedy show banner