Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vi का क्रिकेट फैन्स को तोहफा, लाइव मैच के दौरान मिलेगा हाई-स्पीड 5G इंटरनेट

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:58 PM (IST)

    वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने क्रिकेट फैन्स को तोहफा देते हुए देश के 11 स्टेडियम में 5जी सर्विस शुरू कर दी है। कंपनी धीरे-धीरे अपनी 5जी कनेक्टविटी को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। यूजर्स को बेहतर और सुपरफास्ट नेटवर्क मिले। इसके लिए कंपनी ने Massive MIMO और BTS जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया है। इसके साथ ही स्टेडियम में वीआई यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जाएगा।

    Hero Image
    Vi यूजर्स को स्टेडियम में मिलेगा सुपरफास्ट 5जी कनेक्टिविटी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लगातार अपने 5G नेटवर्क को बढ़ा रहा है। अब कंपनी ने क्रिकेट फैन्स को तोहफा देते हुए देश के प्रमुख 11 क्रिकेट स्टेडियम में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। इन स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। स्टेडियम में 5जी की सेवाएं शुरू होने से क्रिकेट फैन्स मैच के दौरान सुपरफास्ट इंटरनेट यूज कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन-किन स्टेडियम में उपलब्ध है Vi का 5G

    • वानखेड़े स्टेडियम – मुंबई
    • अरुण जेटली स्टेडियम – दिल्ली
    • एम चिन्नास्वामी स्टेडियम – बेंगलुरु
    • डॉ वायएसआर एसीए-वीडीसीए स्टेडियम – विशाखापत्तनम
    • ईडन गार्डन्स – कोलकाता
    • इकाना स्टेडियम – लखनऊ
    • एमए चिदंबरम स्टेडियम – चेन्नई
    • महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम (मोहाली) – चंडीगढ़
    • नरेंद्र मोदी स्टेडियम – अहमदाबाद
    • राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम – हैदराबाद
    • सवाई मानसिंह स्टेडियम – जयपुर

    Vi की 5G टेक्नोलॉजी की खूबियां

    स्टेडियम में भारी भीड़ के बावजूद यूजर्स को बेहतर और सुपरफास्ट नेटवर्क मिले इसके लिए कंपनी ने Massive MIMO और BTS जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 53 नए 5G साइट्स इंस्टॉल करने के साथ 44 साइट्स की क्षमता इंप्रूव की है। वहीं, 9 मोबाइल टावर्स (Cell-on-Wheels) भी इस्टॉल किए हैं, जिससे यूजर्स को मैच देखने के दौरान लैग-फ्री और फास्ट इंटरनेट मिले।

    कौन चला पाएगा Vi का 5G?

    Vi यूजर्स जिनके पास 5G सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है। वे अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग में 5G ऑन करके स्टेडियम्स में अनलिमिटेड Vi 5G इंजॉय कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अलग से रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी।

    Vi का IPL स्पेशल रिचार्ज

    Vi ने अपने ग्राहकों के लिए आईपीएल स्पेशल रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं। कंपनी के 101 से वाले रिचार्ज प्लान पर तीन महीने के लिए Jio Hotstar का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यह डेटा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों के लिए 5जीबी डेटा मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Jio के इन दो प्लान्स में फ्री मिल रहा Netflix और JioHotstar सब्सक्रिप्शन, देखें कीमत और अन्य बेनिफिट्स

    comedy show banner
    comedy show banner