Vi का नया प्लान: दो यूजर को मिलेगा अनलिमिडेट डेटा और Netflix, Prime और Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन
वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 1601 रुपये का REDX फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में दो कनेक्शन मिलेंगे और अनलिमिटेड 5G/4G डेटा मिलेगा। साथ ही ...और पढ़ें
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान को REDX Family Plan नाम दिया है, जो पोस्टपेड प्लान है। इसकी कीमत 1601 रुपये है। इस प्लान में कंपनी 2 कनेक्शन के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G और 4G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही मात्र 299 रुपये में एक और कनेक्शन ले सकते हैं।
फ्री डेटा के साथ-साथ इस फैमिली प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुछ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। यहां हम आपको वोडाफोन-आइडिया के नए प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
VI के नए फैमिली प्लान के बेनिफिट
VI के 1601 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को दो कनेक्शन मिलते हैं। दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड 5G और 4G डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3 हजार एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो हॉटस्टार और सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
VI यूजर्स को एक साल के लिए नॉर्टन डिवाइस सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। REDX Family Plan में यूजर्स को 6 महीने महीने के लिए स्विगी वन का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
इसके साथ ही यूजर्स को हर साल चार एयरपोर्ट लाउंज ऐक्सेस भी मिलेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को 2999 रुपये वाला 7 दिन वाला इंटरनेशनल रोमिंग पैक फ्री मिल रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 24X7 कस्टमर केयर सपोर्ट मिलेगा। वीआई का कहना है कि वह सीनियर सिटीजन को सिम घर पर डिलीवर करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।